सिरोही जीले से सम्बंधित खबरे: लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर


| September 14, 2015 |  

सिरोही । जिले में हिन्दी दिवस पर 203 राजकीय एवं 76 निजी विद्यालयों में विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं प्रेरणावर्धक कार्यक्रम आयोजित किये गये। 240 ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में संगोष्ठी निबन्ध,वाद विवाद,श्रुति लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

सिरोही । जिला कलटर वी.सरवन कुमार ने कलेटे्रट के सभागार में आयोजित गैस डीलर्स की बैठक में पहल योजना की समीक्षा । नागरिकों में स्वेच्छा से गैस सिसडी छोडने के लिए जागरूकता पैदा करने की जताई आवश्यकता सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग्स आदि लगाकर जन-जन को जागरूक करने किया आवहान्।

सिरोही । 15 सितंबर को कलेटे्रट के सभागार मेें होने वाली यातायात प्रबंधन एवं बाल वाहिनी संचालन समिति की बैठकें हुई स्थगित ।
सिरोही । पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंति पर 25 सितंबर को सिरोही जिला चिकित्सालय,शिवगंज एवं आबूरोड के चिकित्सा केन्द्रों पर आयोजित होने वाले स्वेच्छिक रक्तदान शिविर के लिए युवा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु कल 15 से 20 सितंबर तक अभियान चलाकर कक्षाओं संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे।
सिरोही । राजस्थान वित्त निगम आबूरोड के तत्वावधान में 16 सितंबर को अंबाजी औद्योगिक क्षेत्र स्थित आबू मार्बल एसोसियेशन के भवन में युवा उद्यामिता प्रोत्साहना योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
सिरोही । उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई 16 सितंबर को ग्राम पंचायत गोल में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामवासियों की शिकायतों और परिवेदनाओं को सुनेगें। लंबित समस्याओं के फोलोअॅप की कार्यवाही भी की जायेगी।
सिरोही । माणिय लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर द्वारा आगामी जनवरी में उदयपुर में आयोजित होने वाले 3 दिवसीय राज्य स्तरीय जन जाति महोत्सव ‘अभिरूचि की अभिव्यक्ति‘ में भाग लेने के इच्छुक कलाकार दलों, प्रदर्शनी आयोजकों एवं संस्थाओं से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हंै।

सिरोही । वन भूमि पर काबिज अनूसूचित जन जाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों के सामुदायिकता के लंबित प्रकरणों के निस्तारित करने की दिशा में प्रगति लाने हेतु 17 सितंबर पिंडवाड़ा पंचायत समिति के सभा भवन में समीक्षा बैठक होगी।

NC: Kamlesh Prajapat

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa