बाटा इंडिया लिमिटेड की एक दिवसीय संगोष्ठि सम्पन्न
माउन्ट आबू, बाटा इंडिया लिमिटेड के राजस्थान के ऐरिया सेल्स मैनेेजर सचिन व्यास ने बाटा इंडिया लिमिटेड के भारत में 100 साल पूरे होने पर सभी डिलर्स को बधाइग् देते हुए कहा कि बाटा इंडिया लिमिटेड कंम्पनी ने भारत में 100 साल पूरे किये है और आज भी हिन्दूस्तान में फुटवेयर ट्रेड में सबसे बडी भागीदारी बाटा इंडिया लिमिटेड की है। यहीं कारण है कि प्रतिस्र्पघा इस समय में भी बाटा इंडिया को कोई भी ग्राहक भूला नहीं है और इसकी विश्वसनियता के कारण ही इसे भारत का पोपुलर व ओनेस्ट ब्रान्ड के अवार्ड से नवाजा गया है।
वे आज माउन्ट आबू के होटल सनसेट इन में पाली व सिरोही जिले के डीलरों को एक व्यापारिक कोन्फरेन्स में सम्बोधित कर रहे थे। व्यास ने बताया कि बाटा इंडिया लिमिटेड ने इस वर्ष नई शू लाईन का प्रांरभ किया है और जो प्रोडेक्ट प्रस्तुत किये गये है उसकी पूरी भारत वर्ष में मांग बढती जा रही है। इस अवसर पर पश्चिमी राजस्थान के थोक विक्रेता पंजाब शू स्टोर, जोधुपर के अमोलक सिंह ने कहा कि चाहे कई प्रकार की फुटवेयर कम्पनिया इस देश में आई है लेकिन आज भी ग्राहक बाटा के प्रोडेक्ट को लेकर प्रभावित है और सबसे ज्यादा विक्रय भी इस देश ें किया जाता है।
ऐरन फुटवेयर के सुनील ऐरन ने कहा कि माउन्ट आबू जैसे पर्यटन स्थल पर बांटा के विभिन्न प्रोडेक्ट की हमेशा मांग रहती है और यहां आने वाला पर्यटक भी बांटा के नाम से हमेशा खरीददारी करता रहा है।
कोन्फरेन्स में डीलर प्रकाश, मुकेश ऐरन, सुनील ऐरन, मदनलाल, अनिल अग्रवाल, बाबूलाल, चेलाराम, बलवीर सिंह, मुकेश भाई आदि मौजुद थे।