पेसा अधिनियम भारत मे २४ दिसम्बर, १९९६ से प्रभावी और राजस्थान में २६ जून १९९९ से लागु है जो सर्वशक्ति सम्पन्न है.पेसा कानून आदिवासी समुदाय का कानून है जिसका अर्थ होता है हमारे गाव में हमारा अधिकार.इस कानून के तहत आदिवासी समुदाय को सरकार ने ग्रामसभा को सभी अधिकार दिए हुए है . इस ग्रामसभा में जो निर्णय लिया जाये उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट भी मना नहीं कर सकती है ! इतनी शक्ति इस ग्रामसभा को रहती है. ग्रामसभा अपने गाव में विकास के काम करवाती है.
आबूरोड में ७०% लोग आदिवासी समुदाय के रहते है.इस कानून की जानकारी लोगो को नहीं है इसलिए रेडियो मधुबन ने रेडियो पर इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है. जिसका नाम है हमारी सरकार हमारे अधिकार ! इस कार्यक्रम का प्रसारण रेडियो मधुबन पर हर मंगलवार और शनिवार शाम ७ बजे से ७:३० के बीच होता है !
इस कार्यक्रम में अलग अलग बिन्दुओ पर कार्यक्रम तैयार किया गया है ! जैसे शिक्षा,शांति समिति,कर्ज,शराब,भूमि हस्तांरण,वन उपज,राशन का सामान,खनिज और पेसा पंचायत में हरेक व्यक्ति की जनभागीदारी आदि. हर विषय पर होनेवाले कार्यक्रम में नाटक,अनुभव,सरकारी नियम,गीत और सरकारी अधिकारी के साथ लाइव बातचीत के जरिये आदिवासी समुदाय को बताये जानेंगे उनके अधिकार | ये कार्यक्रम आबूरोड पंचायत समिति के सहयोग से किया जा रहा है ! रेडियो पर होनेवाले इस कार्यक्रम को नजदीक के गावो में भी सुनाया जायेगा. ताकि लोगो को अधिक से अधिक इस कानून की जानकारी मिल सके !
NC: Rohit Gupta