आबूरोड। शहर मे दिन दहाडे चोरीयो व लूट की वारदाते आम बात हो गई है, पुलिस को निशक्रिय बताते हुये चोर वारदातो को आराम से अनजाम दे रही है। एक दुध की दुकान पर कुछ युवको द्वारा मालिक को गुमराह कर गल्ले मे से हजारो रूपये किये पार। मालिक ने दी पुलिस को सुचना। शहर पुलिस सीसीटीवी फूटेज मे केद हुये चोरो को पकडने के लिये की नाके बंदी।
अम्बाजी मार्ग स्थित वंदना कोल्ड ड्रिंक पर शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पांच-छह युवक जातरूओं के वेश में पहुंचे। कोल्ड ड्रिंक व पानी की बोतले ली। युवकों के साथयों ने दुकान के बाहर रखे दूध के कैरेट को सडक़ पर बिखर दिया। कुछ रुपए भी बाहर पटक दिए । दुकान पर मौजूद महिला का ध्यान बटाया। युवकों ने महिला से कहा कि कोई उनके कैरेट उठा कर ले जा रहा है। साथ ही बाहर रुपए भी बिखरे पड़े है।
दुकान पर मौजूद महिला दुकान से बाहर आई। बाहर बिखरे पड़े रुपए उठाने शुरु किए। इसी बीच युवकों ने मौका देख एक युवक दुकान के अन्दर गया ओर गल्ले में रखे करीबन चालीस हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। महिला ने दुकान में आकर गल्ला देखा तो गल्ला बिखरा पडा था वही गल्ले मे रखे चालीस हजार की नगदी नदारद देख उसके होंश उड गए।
हालांकि, युवकों ने पूरी रेकी कर प्लॉन तैयार कर वारदात को अंजाम दिया। लेकिन, दुकान पर लगी तीसरी आंख की निगहबानी से नहीं बच सके। उनके द्वारा की गई पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की जानकारी दुकान मालिक भवनीष बारोट द्वारा पुलिस को दी मोके पर पंहुची पुलिस ने सीसीटीवी केमरे के फुटेज लेकर चेारो को पकडने के लिये नाके बंदी की गई।
दिन मे चोरी की तीन दिनो मे तीन घटनाएं
शहर मे चोरीयो की घटनाएं रात की बजाये दिन मे होने लग गई हे, शहर मे पिछले तीन दिनो मे तीसरी घटना है, तीनो हि घटनाएं दिन दहाडै हुई, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी अपराधी को नही पकडा गया। जिसको लेकर शहरवासीयो मे भय की स्थिती पेदा हो गई है।