राजस्व मंड़ल के राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न


| September 28, 2015 |  

माउण्ट आबू, शहर के होटर शिखर में सोमवार को राजस्व मंडल की अध्यक्षा डॉ नीलिमा जौहरी की अध्यक्षता में जोधपुर संभाग के राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त रतन लाल लाहोटी,जोधपुर क्लॅक्टर प्रीतम बी यशवंत, AbuTimes.comजैसलमेर क्लॅक्टर विश्व मोहन शर्मा,बाडमेर क्लॅक्टर मधुसुधन शर्मा,जालोर क्लॅक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी,पाली क्लॅक्टर कुमार पाल गौतम,सिरोही क्लॅक्टर वी सरवन कुमार समेत अन्य राजस्व अध्किारी उपस्थित थे ।

बैठक में उपस्थित जोधपुर संभाग के सभी राजस्व अधिकारियों (जिला क्लॅक्टर्स) को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंड़ल की अध्यक्षा डॉ नीलिमा जौहरी ने बताया कि,पूरें प्रदेश में स्थित राजस्व,वन,कृषि समेत अन्य प्रकार की मौजूदा ाूमि का डिजिटलाइजेशन करवाया जा रहा है। जिलें में क्लॅक्टर्स इस कार्य के लिए मुख्यAbuTimes.com सन्दर्भ अधिकारी होगा। पूरें प्रदेश में सभी जगहों का डिजिटल नक्शोंAbuTimes.com के बन जाने के बाद में प्रदेश में साी के लिए यह सुविधा रहेगी वह जिलें में मौजूद भूमि के बारें में आवश्यक अधिकृत्त जानकारी प्रा’ कर सके। और प्रदेश की सरकार के पास में भी मौजूद भौगोलिक स्थिति में आवश्यक भूमि की उपयुक्त जानकारी सुलभ हो। AbuTimes.com

press

इसी क्रम में एक बार नक्शों के डिजिटल बन जाने के बाद में प्रत्येक तहसील व जिलें में एक मॉडर्न रिकॉर्ड रूम उपलब्ध रहेगा,जहां पर जाकर एक ग्रामीण व्यक्ति से लेकर के आम शहरी निवासी उपलब्ध भूमि की जानकारी व जमाबंदी देख पाएं। साथ ही एक बार रिकॉर्ड के पूरी तरह से व्यवस्थित हो जाने के बाद में प्रदेशभर में जिस भी भूमिAbuTimes.com का बेचान किया जाएगा उसके बारें में पहले से ही विस्तृत विवरण वेब साइट पर उपलब्ध होगा। और बेचान के बाद में खरीदने वाले नए नाम का भी उसमें समावेश हो जाएगा।

इस प्रकार से एक ही स्थान पर राजस्व रिकॉर्ड का सहज रूप आम जन के लिए सुलभ होगा। इसके लिए यदि (क्वालिटी व क्वांटिटी)AbuTimes.com गुणवत्ता व कार्य के आकर एवं संख्या में क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता नहीं करते हुए प्रत्येक कार्य को गुणवत्तापूर्वक श्रेष्ठ से श्रेष्ठ रूप में किया जावें ताकि वह हमेशा लिए प्रदेश में आम जन के लिए एक आदर्श रिकॉर्ड के लिए सुलभ रहे।

माउण्ट आबू के होटल शिखर में राजस्व मंडल की अध्यक्षा राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

माउण्ट आबू के होटल शिखर में राजस्व मंडल की अध्यक्षा राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa