बहन, पत्नी व मां चाहिये लेकिन, बेटी क्यो नही- पायल परसराम पुरिया
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ मेराथन में भारी संख्या मे समाज बंधुओं ने लिया भाग
आबूरोड, बेटी एक नही दो परिवारो का अंश होती है, आज हमे मां, बहन,पत्नी चहिये लेकिन बेटी किसी को भी नही चाहिये ऐसा क्यों। आज हम शिक्षा के क्षेत्र के साथ विकास मे काफी आगे जा रहे फिर भी हम बेटी- बेटे मे इतना फर्क समझते है। हम सभी को इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिये आगे आना होगा। उक्त विचार जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया में श्री अग्रसेन जयंति महोत्सव के तहत बेटी बचाओ बेटी पढाओ संदेश के साथ मेराथन दौड के समान अवसर पर बी.एस.मेमोरियल स्कूल में समाज बंधुओ को कहे। मेराथन में सेकडो की संख्या मे अग्रवाल समाज के महिलाओ, युवतियों, युवाओ के साथ बुर्जुगो ने भाग लिया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेराथन के तहत सवेरे से ही अग्रवाल विष्णु धर्मशाला के बहार प्रतिभगीयो का आना प्रांभ हो गया था,मैराथन कोमुख्य अतिथी जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया , समाज के अध्यक्ष डा.महावीर प्रसाद अग्रवाल, महिला मण्डल की अध्यक्षा अलका अग्रवाल व समस्थ अतिथीयो ने मशाल प्रज्वलित कर मैराथन का शुभारंभ किया। मेराथन में समाज के हर वर्ग के सदस्यो ने भाग लिया। शहर के मुख्य मार्गो से होकर बीएस मेमोरियल स्कूल पर समाप्त हुई। बीएसमेमोरिय स्कूल मे आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथी जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया, एएसपी निर्मला विश्नोई ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के स्लोगन पर मेराथन को सहारते हुये कहा की आज हमारे समाज को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, समाज से यह कुप्रथा समाप्त हो जाये तो हमारे देश को विकसीत होने से कोई नही रोक सकता। मेराथन के संयोजक येशू अग्रवाल व विनय गोयल ने मेराथन मे सहयोग के लिये बीएस मेमोरियल के निदेशक प्रमोद चोधरी सहित सभी अतिथीयो का आभार व्यक्त किया। सभी विजेताओ को प्ररस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर समाज के अशोक अग्रवाल, नेमीचन्द अग्रवाल, मनीष जेन, सुरेश अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, अलका अग्रवाल, सतीष अग्रवाल सहित समाज के पदाधिकारी मोजूद रहे।
यह रहे विजेता
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेराथन के संयोजक येशु अग्रवाल ने बताया की मेराथन को महिला व पुरूष दोनो मे तीन-तीहन ग्रुप बनाये गये थे। ग्रुप 14 से 25 वर्ष के पुरूष वर्ग में प्रथम दिव्यांशु गोयल, द्वितीय स्थान पर प्रिन्स अग्रवाल विजेता रहे । बलिकाओ में प्रथम स्थान पर शिवानी अग्रवाल व द्वितीय स्थान पर हनी अग्रवाल विजेता रही । 26 से 50 वर्ष के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर देवेन्द्र अग्रवाल व द्वितीय स्थान पर निखिल अग्रवाल। महिलाओं के वर्ग में प्रथम स्थान पर रेणु अग्रवाल व द्वितीय स्थान पर रजनी अग्रवाल विजेता रही। 50 वर्ष से उपर के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रेमचन्द अग्रवाल व द्वितीय स्थान पर राजेन्द्र अग्रवाल विजेता रहे । महिलाओं में प्रथम स्थान पर शाकुन्त अग्रवाल व द्वितीय स्थान पर जानकी अग्रवाल विजेता रही । उक्त मैराथन दौड प्रतियोगिता में लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियो ने भाग लिया ।
शहर वासीयों ने किया स्वागत
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेराथन दोड के प्रतिभागीयो का शहर के लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, वही लॉयन्य क्लब आबूरोड, लॉयन्स क्लब अरावली, अग्रवाल सेवा समिती, श्री श्याम बाबा मित्र मण्डल सहित अन्य संस्थाओ ने एंनेर्जी ड्रिंक के स्टॉल लगाकर होसला अफजाई की।