ग्रामीण कार्य निर्देशिका पर अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू


| October 15, 2015 |  

ग्रामीण विकास कार्यो और जन कल्याणकारी योजनाओं में प्रावधानों की पूरी पालना की जाये – मीणा

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम के वित्तीय सलाहकार एवं जिले के प्रभारी राधेश्याम मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रा में संचालित केन्द्रीय एवं राज्य सरकार प्रवर्तित समस्त योजनाओं,राज्य स्तर के अन्य विभागों,उपक्रमों,संस्थाओं,दानदाताओं व जन सहयोग से प्राप्त राशि एवं पंचायती राज संस्थाओं द्बारा वित्त पोषण से ग्रामीण क्षेत्रा में क्रियान्वित होने वाले प्रत्येक निर्माण विकास कार्यो पर प्रत्येक कार्यकारी संस्था के लिए ग्रामीण कार्य निर्देशिका के प्रावधानों की पूरी पालना करना जरूरी है।

प्रभारी मीना आज पंचायत समिति सिरोही के सभागार में ग्रामीण कार्य निर्देशिका पर आयोजित दो दिवसीय अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीण कार्य निर्देशिका का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्राों में विकास का आधारभूत ढांचा सुदृढ होगा, रोजगार संसाधनों के सृजन के साथ-साथ जन उपयोगी परिसंपत्तियां बढेंगी।
ग्रामीण महिलाओ के सशक्तिकरण को बल मिलेगा और लोगों के गांव से शहरों की ओर पलायन पर अकुंष लगेगा। वार्षिक कार्य योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सकेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद वी.सी.गर्ग ने निर्देशिका के प्रावधानों के अनुरूप विकास निर्माण कार्यो की स्वीकृतियां निकालने, 1० दिन में आदेशों की पालना सुनिश्चित करने, कार्य शुरू करने से पूर्व खर्च का पूर्व आंकलन करने क साथ-साथ इस संबंध में समय-समय पर दिये गये न्यायालयों के आदेशोंे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जन प्रतिनिधियों की अभिशंसाओं, भूमि या कार्य का टाईटल स्पष्ट होने, किसी भी मरम्मत कार्य की स्वीकृति निकालने से पूर्व सावधानी पूर्वक तकनीकी की रिपोर्ट और नियमों को सावधानी पूर्वक पढèकर कार्य करने को कहा।

अधीक्षण अभियंता अभियांत्रिाकी राम बाबू शर्मा ने पावर प्रजेटेंशन से ग्रामीण कार्य निर्देशिका के सामान्य प्रावधानों, अधीक्षण अभियंता हरीश वरनजानी ने कार्य संपादन से की प्रक्रिया, सहायक अभियंता वी.के जैन एवं परियोजना अधिकारी मंगल दास वैष्णव ने तकनीकी प्रावधानों से अवगत कराया।
कार्यशाला में विकास अधिकारियों एवं ग्रामीण विकास कार्य संपादन से जुड़े कार्मिकों की भ्रातियों का निवारण कर निर्देशिका के विविध प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

विकास अधिकारी हीरा लाल कलबी ने कार्यशाला प्रारंभ होने से पूर्व सभी का स्वागत किया।
जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला महिला सहायता समिति पुनर्गठित
माउण्ट आबू – जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया की अध्यक्षता में जिला महिला सहायता समिति पुनर्गठित की गई है। समिति के उपाध्यक्ष जिला कलक्टर वी.सरवन कुमार तथा सदस्य सचिव महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्र म अधिकारी जितेन्द्र शर्मा होंगे।
पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह,मुख्य न्यायायिक मजिस्टेàट संतोष कुमार मित्तल,सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मीना शर्मा, एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह चौहान, राज कुमार चितारा तथा लायंस एवं महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सदस्य हैं।

यह समिति उत्पीड़ित एवं निरश्रित महिलाओं को आश्रम,विधिक सहायता,महिला संरक्षण अधिनियम की अनुपालना,कामकाजी महिलाओं के शौषण उत्पीड़न आदि मामलों में सलाह,सहायता आदि कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। इसकी बैठक प्रत्येक तिमाही में होगी।

अल्प संख्यक छात्रावृति आवेदन की तिथि बढ़ी
निदेशक अल्प संख्यक मामलात विभाग द्बारा अल्प संख्यक वर्ग के मुस्लिम,सिक्ख,ईसाई,पारसी,बौद्घ एवं जैन विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक कम मीन्स छात्रावृति योजना में नये आवेदन अब 15 नवम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे। अधिक जानकारी ०2972-225441 से प्राप्त की जा सकती है।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक कल
जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया की अध्यक्षता में कल 16 अक्टूबर प्रात: 11.3० बजे डी.आर.डी.ए. हॉल में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित होगी।

जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक 19 को
जिला युवा केन्द्र की युवा बोर्ड एवं सलाहकार समिति की बैठक 19 अक्टूबर केा प्रात: 11.3० बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टेàट के सभागार में होगी।

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सिरोही आयेंगे
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री संगीत राज लोढ़ा 25 अक्टूबर को अजारी में सरस्वती माता मंदिर के दर्शन कर दोपहर 2 बजे तक सिरोही पहुंचेंगे। अपरान्ह 3 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान होंगे।

आन्ध्र प्रदेश प्रशानिक अधिकरण के सदस्य मा.आबू आयेंगे
आन्ध्र प्रदेश प्रशानिक अधिकरण के सदस्य एम.वी.पी.सी. शास्त्राी 23 अक्टूबर को रात्रिा 7 बजे तक मा.आबू पहुंचेंगे। 25 अक्टूबर को अहमदाबाद जायेंगे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa