आबूरोड। गांधीनगर स्कूल के खेल मैदान में किए गए अतिक्रमण पर मंगलवार को नगरपालिका ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। पालिका के अतिक्रमण हटाओं दस्ते ने मैदान में बनाई गई चारदीवारी को ढ़हा दिया।
गांधीनगर स्कूल के खेल मैदान पर अतिक्रमी द्वारा चारदीवारी का निर्माण करवा दिया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा मैदान से अतिक्रमण हटाने के बारे में पालिका को कई बार अवगत करवाया गया। जनप्रतिनिधियों ने भी अतिक्रमण हटाने की मांग की। इसी के चलते मंगलवार को सफाई निरीक्षक अर्जुन बामनिया, जमादार कालू मगा व कनिष्ठ अभियंता अर्पित गोलिया जेसीबी, ट्रेक्टर-ट्रॉली व अतिक्रमण हटाओं दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से चारदीवारी को ध्वस्त करने का कार्य शुरु किया गया।
करीब आधे घंटे तक चली कार्रवाई के चलते स्कूल मैदान में बनाई गई चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही चारदीवारी से सटी नाली पर बनाए गए रैम्प को भी ध्वस्त कर दिया गया। वहीं अतिक्रमित भूखंड पर लगाए गए लोहे के दरवाजों को जब्त कर पालिका ले जाया गया। पालिका प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से अन्य अतिक्रमियों में हडक़म्प मच गया। वे एक-दूसरे से अन्य अतिक्रमण को हटाने के बारे में जानकारी जुटाते नजर आए। ज्ञात रहे की इस बारे में पूर्व पार्षद जितेंद्र परिहार ने पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष भगवानदास कुमावत द्वारा भी अधिशाषी अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक जगसीराम कोली को पत्र लिखने, जिला कलक्टर द्वारा भी इस संबंध में राजस्थान सम्पर्क पर शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण को ध्वस्त कर पालना रिपोर्ट पेश करने, पार्षद विजय गोठवाल द्वारा पालिका की गत मण्डल बैठक में भी लिखित में पालिका अध्यक्ष को अवैध निर्माण को ध्वस्त करने कर मांग की थी।