अग्रवाल महिला मण्डल ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाया बालदिवस
आबूरोड। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा आदिवासी व गरीब क्षेत्रों मे जाकर बच्चों को मिठाईयां, फल व कपडे वितरित कर उनके साथ यादगार पल बिताये। मण्डल की अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल ने बताया की बाल दिवस व दिवाली पर्व के उपलक्ष मे मण्डल की सभी सदस्य कोरियाफली, विजासनी, टीएफ आई कोलोनी सहित गरीब बस्तीयो में जाकर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया, इस अवसर पर बच्चों को कविता, चुटकले व गीत प्रस्तु किये। मण्डल के सदस्यो ने बच्चो को पटाखे, मिठाई, फल, बिस्कुट व कपडे वितरित किये। इस दोरान महिला मण्डल की अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल ने सभी बच्चो को पढाई करने की सलाह दी साथ ही स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी वही क्षेत्र के लोगो को बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने के बारे मे कहां। बही सभी सदस्यो ने ढोल थाली पर बचचो के साथ नृत्य कर यादगार पल बिताये। इस दोरान मण्डल की अध्रूखा सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनीता जेन, मंत्री ममता अग्रवाल, राधा सिंघल, उमा ओरिया, सुनीता मित्तल, जानकी, छाया गर्ग, सपना, मंजू, पूजा, सुनीता गर्ग, सरोज, विमला सहित महिला सदस्य मोजूद रही।
इंद्रधनुष टिका करण कया
आबूरोड। चिकित्सा विभाग द्वारा चलायसे जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रो में इंद्रधनुष टीकारण किया गया। नगरपालिका के वार्ड नम्बर 19 के कोरियाफली व टीएफआई कोलोनी, जोगीवास मे एएनएम रस्मी कुमारी व आंगवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर टीकाकरण किया गया। एएनएम ने बताया की यह टीका जन्म से 5 माह के बच्चो को लगाया जा रहा है, अभी इस क्षेत्र मे लोगो को बहुत समझााना पड रहा है इस कारण टीकाकरण कम हो रहा ळै लेकिन जेसे जेसे लोगो को जानकारी मिल रही है वेसे वेसे लोग टीका करण कराने आ रहे है, इस क्षेत्र मे अभी 11 बच्चो का टीकारण हो चुका है।