Students and resident of Manch Gaon Colony, Mount abu, did 'Dharna Pradashan'


| October 7, 2014 |  

स्कुली बच्चो ने लगाये हाय हाय के नारे । कचरे से मुक्त करो मांचगावं को।
सिरोही जिल के माउंट आबू स्थित विघालय के आसपास इतनी गंदगी पसरी है कि विघालय के छात्रों का बैठना तक दुर्भर हो गया है तथा आज उन्होने परेशान होकर नगरपालिका के बाहर प्रदर्शन भी किया। वही स्कूली छात्र छात्राओ के साथ में मांच गावं के रहने वाले लोग भी नगर पालिका परिसर पहुचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और गन्दगी को हटाने के मांग करने लगे।

यहां के माचगंाव मौहल्ले के पास नगर पालिका द्वारा पुरे शहर का कचरा डाला जाता है और ऐ से में फैली गंदगी यहां की सुदरता की पोल खोल रही है। वहीं यहां मौहल्ला में स्थित विघालय के चारों ओर भी भारी गंदगी फैली हुई है। जिससे लोगो के स्वास्थय पर भी खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है
वीओं – इस गदंगी के बारे में यहां कई बार नगरपालिका अधिकारियों व जनप्रतिनिधियांे को अवगत करवाया लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। असहनीय बदबू में पडने वाले इन मासूम विघार्थियों ने परेशान होकर नगरपालिका के बाहर जमकर प्रदर्शन किया तथा गंदगी को हटाने की मांग की।

govt-school-clean-mount

बच्चो द्वारा किये गये प्रदर्शन और हाय हाय के नारे के बाद में नगर पालिका की और कही इस बार एक सकारात्मक उत्तर सुनने को मिला की हम 5 दिनो इस वाटिका में कचरे को हटा देगे और ऐसे में जनता ने कहा 5 दिनो में कार्यवाही नही होती है तो फिर हम 6 दिन प्रर्दशन करेगे
अब देखने वाली बात यह होगी कि कब इस विघालय के आसपास की गंदगी साफ होगी तथा कब यहां के बच्चे इस विघालय में स्वच्छ वातावरण में पढ व खेल सकेगे।

News Courtesy : Kamlesh ji

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa