माउंट आबू, पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में शनिवार को आसमान में दिनभर बदलो के छाए रहने से दिन के समय में धूप नहीं निकल पाई। दिनभर बदलो के आसमान में आवाजाही से ठण्ड का अहसास बना रहा। शहर में आये सैलानियो को हलकी हलकी ठण्डी-ठण्डी हवाओँ के चलने से ठण्ड का असर महसूस होता रहा। अलसुबह व् शाम को कई सैलानी जो अपने साथ में गर्म कपडे नहीं ला पाए थे। वे सूर्यास्त के भाड़ में ठण्ड के कारण धुजते हुए दिखाई दिए।
शनिवार को बादलों के छाए रहने से न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेलसियस व् अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री पर रहा।
मौसम के पूर्वामुआनो के अनुसार अभी दो तीन दिन के बाद में ठण्ड के तेवर और तीखे होने की सम्भावना है।