– टॉवर व नही थी अगनी शमन की व्यवस्था,
– टॉवर के पास गैस सेलेण्डर सहित एक दर्जन से ज्यादा एसी के कम्प्रेशर लगे
आबूरोड, शहर के सबसे बडे व्यवसायिसक काम्पेक्ष जो की शहर के मध्यम में स्थित है लेकिन उसमे फायर सेप्ऊटी की कोई सुविधा नही है, काम्पलेक्ष की छत पर मोईबल कम्पनीयो के तीन टॉवर लगे होने के बाद भी फायर सेफटी की नही है व्यवस्था। मंगलवार की देर शाम काम्पेक्स की छत पर लगे मोबाईल टॉवर के डीजी सेट मे अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, काम्लेक्स मे मोजूद दुकानदारो ने तुरन्त बिजली विभाग को सुचित कर बिजली बंद करवाई ओर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया करीबन एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दोरान फायर ब्रिगेड मौके पर नही पहुँची।
शहर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर निरिक्षण किया गया। काम्लेक्स पर मोजूद दुकानदारो व समीप के लोगो द्वारा अपनी जान जोखिम मे डालकर आग पर काबू पाया गया, अगर थोडी देर ओर हो जाती तो शायद यह आग समीप के गेस सिलेण्डरो सहित एसी कम्प्रेशरो को अपनी आगोस मे लेकर बडा हादसा कर देती।
नही है सुरक्षा व्यवस्था
शहर के मध्य मे इतने बडे व्यवसायिक काम्पलेक्स है जिसमे एक होटल सहित छत पर तान तीन मोबाईल कम्पनीयो के टॉवर लगे हुये है, वही छत पर करीबन एक दर्जन से ज्यादा एसी के कम्प्रेशर सहित होटर के गैस सिलेण्डर रखे हुये है, लेकिन सुरक्षा या फायर सेफटी की कोई व्यवस्था नही है।
समीप के दो दो धर्मिक स्थलो व रहवासी है
काम्पलेक्स के समीप दो दो धर्मिक स्थल है वही इसके चारो ओर मकान है, अगर आज आग पर काबू नही पाया होता तो शायद यह शहर का सबसे बडा हादसा बन जाता।