हर वर्ष मनायेंगे स्व. हेमन्त पाटील की पुण्य तिथि एवं बनेगा स्मारक: थिंगर


| December 11, 2015 |  

माउन्ट आबू के विकास एवं मास्टर प्लान की स्वीकृति में पाटील की रही अहम भूमिका

नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा है कि माउन्ट आबू के विकास एवं मास्टर प्लान की स्वीकृति में पाटील की अहम भूमिका रही है और पिछले 21 वर्षो के वनवास के बाद माउन्ट आबू का मास्टर प्लान जो स्वीकृत हुआ उसमें माउन्ट आबू से दिल्ली तक दौडने में पाटील ने अहम भूमिका निभाई। वे आज ब्रहमाकुमारी अन्तराष्ट्रीय विश्व विद्यालय के ओम शांति भवन में संस्था के तत्वाधान में आयोजित स्व. हेमन्त पाटील एवं रेवा चैधरी के श्रंद्वाजलि कार्यक्रम में जनता एवं ब्रहमाकुमारी सदस्यो एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि माउन्ट आबू की जनता को उनके निधन से काफी क्षति पहुची है वे माउन्ट आबू के गूगल थे ।

माउन्ट आबू की चप्पा चप्पा उनकी जनरो में था और हर आबू का व्यक्ति उनसे जुडा हुआ था माउन्ट आबू के सुन्दर एवं स्वर्णिम विकास के लिये उनकी विचारधाराएं थी जिसको लकर माउन्ट आबू में तरह तरह की रोक से मुक्ति दिलाने के लिये माउन्ट आबू का मास्टर प्लान स्वीकृत करवाया। हम चाहते है कि माउन्ट आबू में उनकी याद में एक स्मारक बने और हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर उन्हे याद किया जाए और विद्यालयो आदि में उनके नाम के कार्यक्रम आदि भी आयोजित हो। इस अपवसर पर राजस्थान सरकार वन विभाग के मानद प्रतिपालक रहे।

जाने माने अर्जुन एवार्डी देवी सिंह मालासर ने कहा कि माउन्ट आबू में सबसे बडी समस्या निर्माण कार्यो और मास्टर प्लान को पास कराने की थी और पिछले 5 वर्षो से लगातार हेमन्त पाटील ने जो मेहनत की उसके फलस्वरूप ही माउन्ट आबू का मास्टर प्लान पास हुआ है। उन्होने कहा अब हमें मास्टर प्लान या अन्य मामलों में न्यायालयों के विवादों में नही पडे यही उन्हे सच्ची श्रद्वांजलि होगी।

इस अवसर पर ब्रहमाकुमारी के जन सम्पर्क विभाग के अन्तराष्ट्रीय प्रभारी बी के करूणा ने कहा कि माउन्ट आबू को सुन्दर ढंग से विकसित करे और एक पर्यटन स्थल के साथ साथ तीर्थ स्थल बने। नगर भाजपा मण्डल के अध्यक्ष ईश्वरचंद डागा ने कहा कि हमने माउन्ट आबू का एक प्रहरी खो दिया है भगवान आबू के विकास के लिये और विकास की योजनाओ के लिये हमें हिम्मत दे कि उनके कार्यो को हम पूरा कर सके।

इस अवसर पर हेमन्त पाटील की माता श्रीमति लतिका पाटील, भाई यशवन्त पाटील और उनकी बहन सहित परिवार के लोग मौजुद थे। पाटील की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और योग गान प्रस्तुत किया गया। श्रद्वांजलि समारोह का संचालन ब्रहमाकुमारी की खेल प्रभाग की प्रमुख शशि बहन ने किया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa