सडक़ सुरक्षा सप्ताह
सिरोही 21 जनवरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश चंद पगारिया ने आज सूचना केन्द्र में 27 वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अन्र्तगत आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे और अधिक रोचक और प्रेरणावर्धक बनाने के संबंध में सुझाव दिये। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार मित्तल, बार काउसिंल के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह देवड़ा, सचिव दिनेश राजपुरोहित,पैनल अधिवक्ता भैरूपाल सिंह,एडवोकेट राजेन्द्र सुराणा,भंवर लाल मेघवाल,पूरण सिंह देवड़ा,लायन्स लब के प्रकाश प्रजापति सहित अन्य अभिभाषकगण साथ थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सडक़ सुरक्षा वीडियो फिल्म प्रदर्शन को भी देखा और कहा कि प्रदर्शनी में लगाये गये चित्रों को राष्ट्र भाषा हिन्दी के माध्यम से समझाने तथा सडक़ दुर्घटना होने के बाद पीडि़त व्यक्ति को मिलने वाली चिकित्सा सहायता आदि के बारे में भी जानकारी प्रदर्शित की जानी चाहिये।
उन्होंने प्रदर्शनी अवलोकन कर प्रशंसा व्यक्त की और अभिभाषकों को सडक़ सुरक्षा शपथ दिलाई ‘‘ मैं 27 वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में यह शपथ लेता,लेती हू कि मैं सडक़ पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा,रखूंगी तथा सडक़ एवं यातायात नियमों का हमेशा पालन करूंगा,करूंगी। मैं अपने एवं सडक़ पर चलने वाले सभी सडक़ उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखूंगा,रखूंगी। मैं समर्पित भाव से सडक़ सुरक्षा पर नियमित रूप से कार्य करूंगा,करूंगी तथा दूसरो को शिक्षित एवं जागृत करने के लिए प्रेरित करूंगा,करूंगी।