माउंट आबू – पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पाचवी इंटरनेशनल हॉफ मैराथन का आयोजन आगामी 20 मार्च रविवार को होगा। इस इंटरनेशनल हॉफ मैराथन के मुख़्य आयोजन कर्ता गुजरात अहमदाबाद के इलियास त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस इंटरनेशनल हाफ मैराथन प्रतियोगिता में पिछली बार आठ देशों के धावकों ने भाग लिया था। इस बार भी देश के विभिन्न राज़्यों के साथ-साथ विदेशो से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धावकों व् प्रतिभागियो से जन सम्पर्क एवम् पब्लिसिटी की जा रही है।
माउंट आबू में इस इंटरनेशनल हॉफ मैराथन की तैयारियॉ अभी से ही आंरभ हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन के साथ की आर पी ऍफ़,थल सेना, व् वायु सेना के साथ में ब्रह्म्माकुमारीज संस्थान के अलावा स्थानीय कार्यकर्त्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियॉ व् आवश्यक व्यवस्ताए कर रहे है।
यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी
इक्कीस किलोमीटर का पहला चरण प्रॉफेशनल रनर्स के होगा।
दस किलोमीटर का दूसरा चरण पहली बार व् शौक से रोजाना दौड़ने वाले धावकों के होगा।
तीसरे चरण में तीन किलोमीटर की ड्रीम रन होगी। इसमें सभी वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
संपर्क सूत्र
9414003044, 9825016601