नगर पालिका माउंट आबू के कार्यकाल को एक साल से ऊपर हो गया, बहुमत से बनी भाजपा सरकार के नेत्रत्व करते चेयरमैन सुरेश थिंगर ने माउंट आबू के विकास का बेडा उठाया है, आज के इस लेख में आप लोगो को नगर पालिका भाजपा बोर्ड के एक साल के कार्यकाल को 10 में से अंक देने है तथा अपने अंक के साथ उसकी वजह भी स्पस्ट करनी है |
अंक देने से पहले इन सवाल पर करे गौर:-
1) क्या उनके द्वारा किये गए वादों के पुरे करने के लिए उपरोक्त कदम उठाये गए है ?
2) आबू के विकास को लेकर कोई ठोस कदम लिया गया ?
3) पर्यटन को बढाने के लिए कोई सशक्त निति बनाई गई ?
4) विदेशी सेलानी के आघमन में हुई गिरावट को फिर से दुरुस्त करने के लिए कोई काम किया गया ?
5) नगर पालिका के कार्यकारिणी में कोई पारदर्शिता लायी गई ?
6) क्या आबू में बसे गरीबो की आमदानी बढ़ाने हेतु कोई योजना लाई गई ?
इन सवालो को ध्यान में रखते हुए, लिंक पर क्लिक कर, वेबसाइट पर जाकर निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दीजिये अंक व उसकी वजह |