माउंट आबू में अपने सर्वोत्तम कार्य प्रदशन के बनाम जिरेन्द्र सोनी आज भी आबू वासियों के चहिते एस.डी.एम है, उनके कार्यकाल में हर आबू वासियों को अपनी हर समस्या का हल मिला, रावन दहन जो पहले रावन घाट नक्की झील पर होता था उसे पोलो ग्राउंड में एक समारोह के रूप में बनाने के पीछे सोनी जी का ही सुझाव था, एसी और भी कई बाते है जो सोनी जी की एक अलग छवि बनाती है |
जालोर कलेक्टर पद पर मनोनीत जीतेन्द्र कुमार सोनी का हाल ही में झालावाड जिला कलेक्टर के पद पर स्थानांतरण किया गया, पिछले मानसून में जालोर एवं निकट गाँवों में बाड के कारण काफी जान व् माल की हानि हुई लेकिन, सोनी जी ने अपने कोशल कार्यशेली दरशाते हुए खुद बाड पीड़ित इलाको में जाकर लोगो को बचाया व जब तक हालात काबू में न आये तब तक मोर्चा नहीं छोड़ा |
आशा करते है जीतेन्द्र सोनी अपने काबिलियत से झालावाड को विकास की नइ उंचाइयो पर ले जायेंगे |