आबूरोड। एच.जी. इंटरनेशनल स्कूल में प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्नों ने ‘उत्साह’ कार्यक्रम में मन मोहक प्रस्तुतियों द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मंजू सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। ‘उत्साह’ कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों की अंतर्मुुखी व बहुर्मुखी प्रतिभा को निखारना था जिसमें प्ले गु्रप, नर्सरी, एल.के.जी, य.ूके.जी कक्षाओं के नौनिहालों ने मंच पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए- गणेश वंदना में 5, एक्सन डांस में 13, छोटी चिडिय़ा की कहानी में 20, जी.के. क्विज़ में 19, युगल नृत्य में 40, अंगूर खट्टे हैं स्टोरी में 5, फोनिक गीत में 34 छात्रों ने भाग लिया तथा अभिभावकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा छोटे शहर में इतने छोटे बच्चों का यह एक बड़ा प्रोग्राम है, छात्रों को बचपन से ही अच्छी प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान किया गया है जो एक अच्छी पहल है हम इसका स्वागत करते है। कार्यक्रम की विषेश बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम का संचालन स्वयं नन्हे-मुन्नों ने सफलतापूर्वक किया। प्राचार्य मंजू सिंह ने विजेता अभिभावक मंजू गुप्ता व सोमा देवी को अनुशासित अभिभावक सम्मान से पुरस्कृत किया तथा खेल में शोभना पांडे, शुक्ला सरकार व सोनू परमार को पुरस्कृत कर सभी का आभार प्रकट किया। जी.के. क्विज़ के सभी छात्रों को पुरस्कृत कर बधाई दी। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्री-प्राइमरी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर प्री-प्रइमरी कार्डिनेटर मोनिका जैन, हेड मिस्ट्रेस अर्चना राज, मेंटोर कविता भालोठिया, मोनिका वाघेला, संगीता अग्रवाल, मीनल झा व नेहा जिंदल आदि शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।