माउन्ट आबू – तिन दिन से लगातार चल रही न्यायिक करमचारियो के हड़ताल से आमजन को रही भारी परेशानी, माउंट आबू के आस पास कही पिछड़े इलाके है जिनके रोज़ मराह के माउंट आबू में आते है, पिछले तिन दिनों अनिश्चित न्यायिक कर्मचारीयो की हड़ताल के गाँव वालो की न्यायिक परेशानी रुकी पड़ी है |
राज्य सरकार द्वारा शेही आयोग की सिफारिशें अभी तक लागू नहीं किये जाने के विरोध में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संधर्ष समिति जयपुर के आवहान पर राज्य के सभी न्यायिक कर्मचारियो के साथ समर्थन में न्यायिक कर्मचारी संध उपशखा आबू पर्वत के न्यायिक कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन सामुहिक अवकाश्ज्ञ पर चले गये थे। यह अवकाश आज भी जारी रहा। इस अवसर पर उपशाखा आबू पर्वत के सभी न्यायिक कर्मचारीगण शिवनाथ सिंह, शिवकरण बिश्नोई, जेठाराम, दिनेश यादव, अमीत कुमार, संदीप कुमार, सरेन्द्र सिंह, के के बारासेनी आज दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन सामुहिक अवकाश पर रहे। सभी न्यायिक कर्मचारीगण न्यायालय परिसर के बाहर एकत्रित हुए तथा शेही आयोग की सिफारिशे शीध्र लागू करने की मांग करते हुए नारे लगाये एवं न्यायिक कर्मचारी प्रति संध के प्रति प्रतिबद्वता जाहीर की।