पावापुरी में 16वी ध्वजारोहण कार्यक्रम
निकटवर्ती श्री पावापुरी तीर्थजीव मैत्रीधाम में मूलनायक श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिनालय में 16वी वार्षिक ध्वजा के पी संघवी परिवार के प्रमुख बाबुलाल पी संघवी व किशोर भाई संघवी ने अपने परिजनों के साथ रविवार को गाजते बाजते चढाई। चौमुखा महावीर स्वामी जिनालय में कीर्ति भाई व दिलीप भाई संघवी ने तथा अन्य 16 देहरियों में ट्रस्टीयों ने विधिपूर्वक ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पहले जिनालय में सभी ध्वजाओं की पूजा अर्चना की गई तथा नीतिसमुदाय की साध्वी रत्नमालाश्रीजी ने वास्केप डालकर आशीर्वाद दिया। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिनालय मे पक्षाल व अभिषेक का लाभ श्रेष्ठीवर्य दिलीपभाई लखी परिवार मुबई ने लिया। विधिकारक लादुसिंह सिरोडी ने विधिपूर्वक पूजन कराया।
गौतम स्वामी स्वर्ण प्रतिमा विराजित
हीरा उधमी एवं दानवीर दिलीप भाई लखी ने अपने परिजनों करूणा बेन, गिरधरभाई, वंदना बेन, चिराग भाई, मनीष भाई के साथ श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिनालय मे साढे तीन किलों स्वर्ण की ‘‘गुरू गौतम स्वामी‘‘ की प्रतिमा विधिपूर्वक विराजमान की तो जिनालय मे गुरू गौतम स्वामी के जयकारों से जिनालय गुंज उठा। दानवीर दिलीप भाई जैन न होते हुऐ भी उन्होने इससे पहले इसी मंदिर मे साढे तीन किलों स्वर्ण की ‘‘महावीर स्वामी‘‘ की प्रतिमा भी भेंट की थी। लखी परिवार ने अम्बाजी, सोमनाथ व द्वारका मंदिर मे भी कई किलो स्वर्ण अर्पित किया है। हीरा उधोग में दिलीप भाई एक ऐसे उधोगपति हैं जो सर्वाधिक आयकर दाता की श्रेणी मे है।वहीं तीर्थ के ट्रस्टी मीठालालजी डुंगरमलजी जैन सनवाडा के एवं तीर्थ के निर्माण ठेकेदार खीमाराम प्रजापत रिछडी के निधन पर ट्रस्ट मंडल ने दो मिनद का मोन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित करते हुये उनके योगदान की सराहना की व एक शोक प्रस्ताव पारित किया।
संवादाता
हरीश दवे, सिरोही