आबूरोड। नगरपालिका व ठेकेदारो की हठ के कारण शहर के अधिकांश हिस्से कचरे व गंदगी के कारण सड रहे है गंदगी के कारण उनमें जहरीले जानवर पनपने के कारण घरो में किडो का आतंक। गंदगी से परेसान क्षेत्र के लोगो ने क्षैत्रीय पार्षदो का किया घेराव, सफाई की मांग पर अडे। पालिकाध्यक्ष के आशवासन के बाद मामला हुआ शांत।
आबूरोड शहर के पत्थर गली, सदर बाजार में कई महीनो से कचरा साफ नही हुआ है, वही मुख्य नाला भी गंदगी से अटा पडा है, जिसके कारण बदबु व गंदगी मुख्य सडको पर आ गई है, इससे फेली गंदगी व बदबु के कारण क्षैत्र के लोगो के साथ बाजार मे खरीदारी करने आ रहे लोगो को भी मुंह ढक कर रास्ता पार करना पड रहा है।
इसी गंदगी से परेसान होकर शनिवार की दोपहर को क्षेत्र के लोगो व व्यापारियो ने क्षैत्रीय पार्षद विजय गोढवाल व रेखा जिनगर को मौके पर बुलवाया ओर उनका घेराव कर पालिका व पार्षदो के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। क्षैत्र के दुकानदार सुशील जैन सहित अन्य लोगो ने बताया कि पालिका के कर्मचारी क्षेत्र मे सफाई नही कर रह है ओर अन्य इलाको से लाया गया कचरा भी इस मुख्य नाले मे डालकर उसको भर दिया गया है।
क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि इसके लिये हम पार्षदो व पालिका कर्मचारीयो को कई बार अवगत करवा चुके है लेकिन हमारी समस्या का समाधन तो दुर बल्कि पूरे बाजार की गंदगी,प्रमुख होटलो , रेस्टोरेन्टो होने के कारण इनकी गंदगी, बासी खाना, कचरा सभी इसी गली व नाले में डाला जाता है जो की करीब पांच महीने से साफ नही हुआ हे इस गंदगी के कारण बदबू से बुरा हाल है सफाई नही होने के कारण इस गंदगी में किडे व जहरीले जानवर पैदा हो गए है जो की आए दिन घरो में आकर नुकसान पहुँचाते है, कचरे के कारण नालियां जाम हो गई है जिससे की नालियो का पानी घरो के दरवाजो तक आ रहा है इसके लिए मोहल्ले के लोगो ने कई बार नगपालिका में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन आशवासन के सिवा कुछ नही हुआ, इसी बात का विरोध करते हुये शनिवार की दोपहर मे क्षेत्र के लोगो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया वही मौके पर पालिका अध्यक्ष को बुलाने की मांग पर अड गये। मौके पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगो को जल्द ही मुख्य नाले की सफाई का भरोसा दिया उसके बाद मामला शांत हुआ।
आपस के विवाद में फंसे आमजन
नगरपालिका व ठेकेदार के आपसी विवाद होने कारण इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड रहा है, नगरपालिका कहती है की ठेकेदार कार्य नही कर रहा है और ठेकेदार का कहना है की कार्य आदेश नही मिल रहे है, लेकिन इस झगडे का नुकसान आमजन क्यों भुगते।
इनका कहना है
सुरेश सिंदल , पालिका अध्यक्ष आबूरोड
क्षेत्रीय पार्षद द्वारा हमे बताया गया था हमने सफाई कर्मचारी लगा दिये गये है, अगर फिर भी गंदगी है तो जल्द ही इसको भी हटवाया जायेगा वही सफज्ञई कर्मचारीयो को डंम्पिग यार्ड मे डालने के लिये पाबंद किया जायेगा।
विजय गोढवाल, पार्षद वार्ड न.11, आबूरोड
मैने कई बार पालिका अध्यक्ष को अवगत करवा दिया है लेकिन अभी तक सफाई नही हुई है, क्षेत्र के लोगो के विरोध का सामना हमे करना पड रहा है, अगर एक सप्ताह मे पूरी तरह सफाई नही हुई तो मै क्षेत्र के लोगो के साथ पालिका के बहार अनशन करूंगा।
रेखा जिनगर, पार्षद वार्ड न 11, आबूरोड
मै खडे रहकर सफाई करवाती हु,सफाई कर्मचारीयो द्वारा मुख्य बाजार की गंदगी इस नाले मे डाली जा रही है, मैरा भी घर यही है हमे भी बदबु व गंदगी मे रहना पड रहा है। पालिका अध्यक्ष को अवगत करवा दिया है जल्द ही सफाई करवाई जायेगी।
संपादक
लैएक अहमद, आबूरोड