फुंगणी प्रकरण को लेकर ग्रामवासी मिले प्रभारी मंत्री से
गत 5 मार्च को फुगंणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा के साथ अश्लील हरकत के मामले को लेकर फुगंणी ग्रामवासी रविवार को सर्किट हाउस में गोपालन एवं देवस्थान विभाग राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी से मुलाकात कर वस्तु स्थिति को लिखित में अवगत कराया। इस मामले को प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस प्रकरण की पूरी वस्तु स्थिति मुझे ज्ञात है।
उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वस्त कराया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा और जो भी दोषी पाए जाएगे उन पर कार्यवाही कर सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है जो छात्रा के भविष्य व शिक्षा से जुडा है इसमें किसी प्रकार की कोई कौताई नहीं बरती जाकर निष्पक्ष जांच महिला थानाधिकारी द्वारा करवाई जाएगी जिसके निर्देश उन्हें वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही दिए साथ ही पीडित पक्ष को तत्काल ही महिला थाने में भेजकर बयान दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया इसमें लिप्त अन्य जनों की भी जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर सजा अवश्य ही दिलवाई जाएगी ताकि उस ग्राम फुगंणी की बालिका र्निभय होकर अपनी शिक्षा उस स्कूल में ले सके तथा अन्य इस प्रकार के प्रकरण दुबारा नहीं दोैहराये जाए इसकी भी पुख्ता व्यवस्था अमल में लाई जाएगी।
संपादक
हरीश दवे, सिरोही