एसीबी ने की बड़ी कार्यवाही, माउंट आबू पालिका कनिष्ठ लिपिक सूरज बैरवा को रंगे हाथो दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।।
माउंट आबू। सिरोही एसीबी, एडीशनल एसपी नारायण सिंह पुरोहित द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए नगरपालिका के कनिष्ठ लिपिक सूरज बैरवा को रंगे हाथो दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। परिवादी के आगे आने पर एसीबी ने माउंट आबू नगरपालिका में 33 साल से तैनात एलसीडी को दस हजार रूप्ये की रिष्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
सिरोही के एसपी नारायण पुरोहित ने बताया कि परिवादी गुलाबचन्द सोनी ने एसीबी को बताया था कि उसने पालिका माउंट आबू में ठेके पर कार्य किया था, 2009 वर्ष ने पालिका क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया गया था। जिसका भुगतान 2 लाख 59 हजार रूपये पिछले 7 साल से बकाया था, पालिका कनिश्ठ लिपिक सूरज बैरवा द्वारा कुल भूगतान 18 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में मांगी गई और बिल भुगतान के लिए कहा गया जिस पर परिवादी ने सूरज बैरवा की शिकायत एसीबी कार्यालय सिरोही में की गई, उन्होनें बताया कि षिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें सूरज बैरवा तीस हजार रूपये लेकर बिल बनाने को तैयार हो गया था, इसके पष्चात् तीस हजार रूपये पहले देना तय हुआ, जिसके बाद सूरज बैरवा ने परिवादी को बुधवार सुबह अपने धर पर यह राशि देने के लिए धर पर बुलाया था, परिवादी ने सूरज बैरवा को बुधवार सुबह उसके धर पर दस हजार रूपये दिये।
राशि देने के बाद इशारा करने पर एसीबी एडिशनल सिरोही नारायणसिंह पुरोहित, एसीबी जालोर के एसीपी अनराज पुरोहित के नेतृत्व में टीम ने बैरवा को धर से ही रंगे हाथो पकड़कर गिरफ्तार कर, माउंट आबू थाने ले आई। आरोपी बाबू पिछले 33 साल से माउंट आबू नगरपालिका में कार्यरत् थे।