माउंट आबू| माउंट आबू से आबूरोड़ जा रही एक ट्रेवल्स अनियंत्रित होकर सुरक्षा बाउन्डरी वाल से टकरा गई, माउंट आबू शैक्षिक भ्रमण पर आए करीबन 50 से अधिक स्कूली बच्चो को लेकर, संध्या के समय करीब 6:30 बस आबूपर्वत से आबूरोड़ जा रही थी। नशे में धुत चालक द्वारा सात धूम पर बस अनिंयत्रित हो गई और सुरक्षा वाल से जा टकराई गौरतलब है निचे गिरने से बाख गई |
माउंट आबू थाना में सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता टीम मौके पर पुहॅची एवं अधर लटकी बस को सुरक्षित रोड पर लाया गया । इस हादसे के कारन आधा धंटा गाडीयों का लमबा जाम रहा लेकिन ग़नीमत है किसी भी बच्चे को नुकसान नही हुआ । बस चालक शराब पीया हुआ था, जिससे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एवं चालक पर नशे में गाडी चलाने के जुल्म में कार्यवाही की जारी हे। सभी बच्चे सुरक्षित है, किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई है।
टोल नाके पर सुरु हो चेकिंग
यह घटना पहली बार नहीं हुई है, पहले भी कई बार नशे में धुत ड्राईवर द्वारा माउंट आबू – आबू रोड के पर्वतीय मार्ग पर गाडी के एक्सीडेंट करने की खबर आती रही, जिसमे कई बार तो गाडी खाई में भी गिर जाती है, बेपरवाह ड्राईवर नशे की हालत में बेखोफ गाडी चलाते है, खुद की जान तो झोकिम में डालते ही है साथ ही गाडी में सवार लोगो की जान से खेलते हुए उन्हें जरा भी खोफ नहीं होता |
अगर ड्राईवर इतने लापरवाह है तो प्रशासन को सख्त होना पड़ेगा, जो भी गाडी माउंट आबू से निचे उतरे पहले टोल टैक्स पर चालक की चेकिंग की जाए, और अगर वह शराब के नशे में हो तो तुरंत उसे गिरफ्तार कर उस पर कारवाई की जाए, फिर चाहे वो बस चालक हो, टैक्सी ड्राईवर हो या स्वं की गाडी चला रहा पर्यटक या आबू वासी, सभी की सख्ती से चेकिंग की जाए |
Informative
www.BloodDonator.com वेबसाइट पर खुद को रक्त दाता के रूप में रजिस्टर कर, सीधे मरीज़ को करे रक्त दान