राजस्थान की पर्वतीय पर्यटन शहर माउंट आबू में जैसे ही गर्मी का सीजन बडने लगता है वैसे ही माउंट आबू में जगंलो में आग लगने को सिलसिला जारी हो जाता है और ये आग माउंट आबू के जगंलो को लील लेती है ऐसे इस आग में जंगल में रहने वाले मुक पशू भी परेशान नजर आते है । ऐसी है आग आज माउंट आबू के जगंलो में देखने को मिली ।
सिरोही जिले के माउंट आबू स्थित आर्ष गुरूकुल के समीप आज दोपहर को आग लगने की खबर मिलते ही नगरपालिका की फायर बिग्रेड एवं वन भाग के कर्मचारी मौके पर पुहचे और आग पर काबू पाने के प्रयाश तेज कर दिये लेकिन तेज हवाओ के चलने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानीयो को सामना करना पड रहा है वही बडती आग को देखते हुए वायू सेना की फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया गया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका वही ।
अभी तो गर्मी पूरी तरह से शुरू भी नहीं और आग लगने की खबर निरंतर रूप से आती रही है, माउंट आबू का जंगल दूर तक फेला हुआ है, यहाँ पर लगी आग को फेलने में ज्यादा समय नहीं लगता, जब तक फायर ब्रिगेड मोके पर पहुँचती है आग बड़े रूप में तब्दील हो जाती है | प्रशासन व फारेस्ट विभाग को हवाई मार्ग से आग पर काबू पाने पर जोर देने की आवश्यकता है |
News Lead: Kamlesh Prajapat