माउंट आबू। इंटरनेशनल मैराथन दौड़ 20 मार्च को पाण्डव भवन से आरंभ होगी। जिसमें कई जगहों से दिग्गज दौड़ प्रेमी हिस्सा लेगें। मैराथन दौड़ का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी अरविन्द पोसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर व पालिका उपाध्यक्ष अर्चनादवे द्वारा किया जायेगा। मैराथन दौड़ तीन भागो में होगी।
पहली दौड़ 21 किलोमीटर की होगी जो सुबह 6.15 पर प्रारंभ होगी जो पाण्डव भवन होते हुए, नक्की लेक, सेंट मेरी स्कूल, टाइगर पथ, आरणा विलेज, हनुमान मन्दिर, आड़ा लकड़ा, केन्द्रीय विधालय स्कूल, गुजरात सर्किट हाउस, गोउ शाला, मिलट्री स्टेशन, ग्लोबल अस्पताल, कामा राजपुताना, योगी भवन से होते हुए पुनः पाण्डव भवन पहुॅचेगें।
दूसरी दौड़ 10 किलोमीटर की होगी जो प्रातः 6.30 बजे प्रारंम्भ होगी, जो पाण्डव भवन से नक्की लेक, सेंट मेरी स्कूल से बाए पास रोड़ से आरणा विलेज होटल,केन्द्रीय विधालय, गुजरात सर्किट हाउस, गौ शाला, मिलट्री स्टेशन, ग्लोबल अस्पताल, कामा राजपुताना, योगी भवन से पुनः पाण्डव भवन पहुॅचेगी। तीसरी दौड 3 किलोमीटर की प्रातः 6.45 बजे प्रारम्भ होगी। जो पाण्डव भवन से नक्की लेक से पुनः पाण्डव भवन पर समाप्त होगी।