प्राथमिकता पर हो जनता की समस्याओं का निस्तारण – सांसद देवजी पटेल


| October 17, 2016 |  

aapno ganv aapni sarkar

आपणों सांसद-आपणें गाॅव कार्यक्रम में उमड़े आमजन

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने आपणों सांसद-आपणें गाॅव कार्यक्रम के तहत रविवार को सांचैर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनें एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सांसद देवजी पटेल ने आपणों सांसद-आपणें गाॅव कार्यक्रम के तहत रविवार को सांचैर विधानसभा में देवड़ा, निम्बाउ, जोधावास, ईटादा एवं गुड़ाहेमा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्र में उपखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीण लोगों के समस्याओं की सुनवाई की गई। जिसमें पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई उक्त परिवेदनाओं के शीघ्र समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

सांसद पटेल ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास और जन कल्याण के लिए अनेक नई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की गई है। जिसका लाभ गरीब, पिछडे एवं कमजोर वर्गो सहित आमजन को मिल रहा है। उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओ का लाभ जरूरत मन्दो तक पहुचाने एवं आमजन की छोटी-बड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए आपणों सांसद आपणे गांव कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ से ग्राम स्तर तक बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे है।

सांसद पटेल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा आमजन के लिए प्रधानमंत्री जन-धन, भामाशाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, अटल पंेशन, राजश्री, प्रधानमंत्री ग्रामिण आवास योजना जैसी अभिनव नवाचार योजनाएं संचालित की है जो कि आमजन की खुशहाली के लिए कारगार साबित हो रही हैं।

अधिकारी विभागिय योजनाओं की पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहे: सांसद पटेल ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे आपणों सांसद-आपणें गाॅव कार्यक्रम में अपने पुरे मनोयोग से सहयोग प्रदान करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की पूरे विवरण के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हो ताकि जनसमुदाय से संवाद करते समय उन्हे योजनाओ तथा उससे लाभान्वित होने के बारे में शतप्रतिशत जानकारी दी जाये। उन्होने कहा कि इसे पूरी गंभीरता से ले ताकि सरकार द्वारा संचालित नवाचार योजनाओं से आमजन को लाभन्वित किया
जा सके।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के चैक वितरण: स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत देवड़ा में शौचालय निर्माण करने वाले परिवारो को सांसद देवजी पटेल ने प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित किए।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa