राजस्थान कराटे एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय जुनियर कराटे प्रतियोगिता में अभेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। 12 वर्ष की आयु वर्ग में खेलते हुये 22 जिले के 44 खिलाडियों की इस प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अभेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुये। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिलो के 400 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।
जिला कराटे संघ सिरोही के सचिव एवं मुख्य कराटे प्रशिक्षक श्री आर0एस0 राजपूत के नेतृत्व में गई सिरोही जिले की टीम ने एक स्वर्ण, 2 रजत एवं 5 कास्य पदक जीते। अदिश्री बोहरा ने दो कास्य, दक्षिता वार्मा ने एक रजत एक कास्य, इशित राव ने एक रजत, दिव्याशं ने एक कास्य एवं ज्योति ने एक कास्य पदक कासिल किया। अभेन्द्र प्रताप सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 44 खिलाडियों को परास्त करते हुये राजस्थान के श्रेष्ठ खिलाडी का खिताब अपने नाम किया। पूर्व में भी अभेन्द्र प्रताप सिंह आबू चेम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीत कर सिरोही के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किये जा चुके हैं। यह पहले 12 वर्ष के ब्लेक बेल्ट धारी कराटे चेम्पियन हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें।
यह राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता 10 से 13 मई 2017 ताल कटोरा इण्डोर स्टेडियम में आयोजित होगी। अभेन्द्र प्रताप सिंह की इस सफलता पर सेन्ट एन्सलम्स स्कूल के फादर साइमन ने बधाई देते हुये राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता जीतने के लिये शुभकामना दी। जिला कराटे संघ के पदाधिकारीयों ने बधाई देते हुये अपनी ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।