सिरोही जिले एवं प्रदेश के सबसे ज्यादा सरकार का आय देने वाला स्थल है जो पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान है और ये पर्यटन स्थल आज भी अपने विकास की राह देखता हुआ नजर आता है । क्योकि यहां पर विकास के नाम पर कुछ नया नजर नही है आता है इसलिए आज माउंट आबू के उपखण्ड कार्यालय में आबू विकास उप समिति की बैठक का अयोजन उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में हुआ। वही इस बैठक में यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी एवं पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर भी मौजूद रहे । और माउंट आबू के विकास पर चर्चा की गई ।
वही खास बात तो ये रही कि बैठक में कई अधिकारी नदारद रहे है । और विशेष बात तो यह रही कि मिडिया को केवल कहा गया कि आप फोटो खीच ले और बाद में आपको सारी जानकारी दी जायेगी। तो प्रश्न ये खडा होता है कि अखिर अधिकारी और जनप्रतिनिधि ऐसा कौन से विकास कर रहे है कि मिडिया की उपस्थिति बैठक में अधिकारीयो और जन प्रतिनिधियो को खल रही थी ।