आबूपर्वत। 2016 वर्ष के अंत के पहले ूआयोजित इस बैठक में कई अहम् फेसले लिए गए, आबूपर्वत पर्यावरण समिति, आबू विकास समिति, मोनेटरिंग कमेटी की बैठक पालिका पुस्तकालय में आयोजित की गई। उक्त बैठक में समस्त विभागिय अधिकारियों ने भाग लिया। मोनेटरिंग कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि रिपेयर की परमिशन के बार बार टोकन लेना होता है, जिसके लिये आमजन को कतार में खड़े रहना पड़ता है इसके लिए आॅनलाइन टोकन व्यवस्था की जायेगी। सब कमेठी की बैठक 15 दिवस में एक बार होगी जिनमें छोटे-मोटे रिपेयर जैसे की परमशिन का निष्पादन किया जावेगा।
डी.एस. रतन लाहोटी ने बताया कि आबादी वाले क्षेत्रों में जो अतिक्रमण ना हो, जो काफी लम्बे समय से पुशतैनी मकान में रह रहे हैं, उन्हें नियमानुसार पट्टे पालिका अपने स्तर पर दे सकती है। 309 पूर्व में पट्टे जो पेनडिंग है उन्हें भी अपने स्तर पर नियमानुसार दिये जायेगें। आबू पर्यावरण विकास समिति की बैठक में पालिका प्रतिदिन 30 प्रतिशत राशि वनविभाग दिलायेगें। आबू विकास समिति की बैठक में विकास के कार्यो में विभिन्न विकास सम्ंबधित कार्यो पर चर्चा हुई। आबू में पथ परिक्रमा के चारों ओर दो दिवस के लिए मिनी बस लगाई जायेगी, जो धार्मिक स्थल, नक्की लेक के चारों ओर पथ परिक्रमा करी जायेगी। सीवरेज लाईन जैसे लम्बित कार्य के लिए कमेठी गठित की जायेगी जिसके बाद कार्य किया जायेगा।
आबू को पूर्ण रूप से हेरिटेज रूप देने का प्रयास किया जायेगा। आबू विकास के विभिन्न कार्य किये जायेगें, अप्रैल के तीसरे हफते पोलो मैच के लिए पोलो का विकास को लेकर चर्चा की गई। अनादरा 33 के.वी विधुत लाईन का कार्य तेजी से चल रहा है। कचरा संग्रहण निष्पादन यंत्र लगाया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी को बताया गया कि बिल्डिंग बाॅयलोज का प्रस्ताव जल्द भेजा जावे ताकि कार्य शीध्रता पूर्वक होवे। शैचालयों की परमिशन पट्टे वालों को दी जावेगी। अन्य जगहों पर सामुदायिक शौचालयों लगाये जायेगें। बस स्टेण्ड के पीछे पालिका भूमि पर पार्किंग स्थल बनाया जायेगा।
नेताप्रतिपक्ष नारायण सिंह भाटी ने ज्ञापन दिया एवं आबू की मूलनिवासियों की समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें रिपेयरिंग, रिनोवेशन, पट्टे जारी करने, पार्किंग व्यवस्था जैसी समस्याओं को अवगत कराया।
पार्षद मांगीलाल काबरा ने ज्ञापन दिया एवं स्टेट ग्रांट एक्ट व 91 के पट्टे जारी करना,स्वीकृति के अधिक निर्माण को कम्पाउण्ड करवाना, बहुमंजिला पार्किंग निर्माण करवाना, साथ अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
उक्त बैठक में सांसद जालौर देवजी भाई पटेल, विधायक आबू पिण्डवाड़ा समाराम गरासिया, जिला कलेक्टर अभिमन्युजी, उपखण्ड अधिकारी गौरव अग्रवाल, एस.पी सिरोही संदीप सिंह, पालिका अध्यक्ष आबूपर्वत सुरेश थिंगर, पालिका अध्यक्ष आबूरोड़ सुरेश सिंधल,यू.आई.टी अध्यक्ष सुरेश कोठारी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष ईश्वरचन्द डागा, सहित गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।
वही अगले वर्ष की भाति इस वर्ष भी इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित सरद महोत्सव में फॉर्मेलिटी की तर्ज़ पर काम किया जा रहा है, ाइनविटेशन कार्ड पर प्रशासन विभाग के नाम तक प्रिंट नहीं किये गए एवं नगर पालिका की तरफ से किसी ने भी कार्यक्रम शिरकत नहीं करी |