महिलाओं सहित युवाओं ने किया रक्तदान
आबूरोड। आर्दश चेरीटेबल ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानिय अग्रवाल विष्णु धर्मशाला मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आर्दश चेरीटेबल ट्रस्ट के अलावा अग्रवाल समाज सहित अन्य समुदाय के लोगों सहित महिलाओं ने भी रक्तदाता ने भी शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान 101 यूनिट रक्तदान किया गया।
आर्दश चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा 18 जनवरी को देशभर में एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक योगेश सिंघल ने जानकारी देते हुये बताया की आर्दश चेरीटेबल ट्रस्ट के 18 वर्ष पूर्ण होने पर मुकेश मोदी द्वारा आर्दश चेरीटेबल टस्ट की पहल पर देश भर में आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर की कडी में आबूरोड शहर के अग्रवाल विष्णु धर्मशाला में भी विशाल रक्तदान शिविर ग्लोबल रोटरी ब्लड बैंक व अग्रवाल समाज की सहायता से आयोजित किया गया। आर्दश चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा देशभर में जरूरतमंदो को कॉल सेंटर की सहायता से रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सिंघल ने बताया कि ट्रस्ट ने अब तक देशभर में 278 शहरो में नि:शुल्क रक्त जांच शिविर आयोजित कर 36353 स्वैच्छिक रक्तदाताओ की सूची तैयार की एवं 117 रक्तदान शिविर आयेाजित कर 4035 युनिट रक्त देश की विभिन्न ब्लड बैंको को उपलब्ध करवाया है जिससे से सैकडो लोगो की जान बचाई जा सकी है। ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेन्द्र सिी व डा.अनीता चोधरी व उनकी टीम के निर्देशन मे रक्तदान लिया गया। शिविर में आर्दश बैंक के मेनेजर देवेन्द्र प्रजापत,योगेश सिंघल, भेरूसिंह, महिपालसिंह, निर्मल, सत्यसिंह,अर्जुन कोली, सनवर हुसेन, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डा. महावीर प्रसाद बंसल, अशोक गर्ग, सुरेश अग्रवाल, महिला मण्डल की अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल, सुनीता जैन सहित लोगो ने सहयोग किया।
फोटो- 3 एबीआर