आबूरोड़ | पूर्व पार्षद जितेंद्र परिहार की मेहनत रंग लाई, परिहार के प्रयासों से गत 15 सालों से शहर के सब्जी मंडी में संचालित आबूरोड आयुर्वेदिक औषधालय शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में हुआ स्थानांतरित |
डॉक्टर केशव दत्त भारद्वाज द्वारा पूजा अर्चना कर आम जनता के इलाज के लिए किया चालू
पूर्व पार्षद जितेंद्र परिहार गत एक महीने से क्षेत्रीय विधायक जकसीराम कोली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सिरोही विधायक संयम लोढ़ा से निरंतर मांग करते उन्हें बताया था कि चिकित्सा विभाग की ओर से उपचार की एलोपैथी पद्धति के साथ आयुर्वेदिक यूनानी वह होम्योपैथिक पद्धति एक छत के नीचे मरीजों के लिए उपलब्ध कराने का का प्रयास 16 वर्ष बाद भी अधूरा है राज्य सरकार ने आयुर्वेद विभाग व चिकित्सा विभाग से उपचार करवाने के निर्देश लिए गए थे लेकिन आबू रोड सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में उनकी पालना आज तक नहीं हो रही है करीब 15 वर्षों से शहर का आयुर्वेद औषधालय सब्जी मंडी स्थित प्रस्तुति गृह एक भवन कमरे में कबाड़ घर के बीच संचालित है |
अधिकांश लोगों को तो सब्जी मंडी के बीच संचालित होने की जानकारी नहीं है ऐसे में शहर वासी देश की सबसे पुरानी आयुर्वेद पद्धति से उपचार करवाने को वंचित हे आसपास सब्जी मंडी होने के कारण यहां मरीजों का पहुंचना भी आसान नहीं है शहर के पुराने अस्पताल भवन मैं संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मैं पर्याप्त कमरे भी उपलब्ध है अतः विश्व में चल रहे कोरोना वायरस के चलते आयुर्वेद औषधालय केंद्र को श्री प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में स्थानांतरित करवाने के आदेश प्रदान करने की कृपा करावे जिस पर राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरोही राजेश कुमार को आबू रोड शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भेजा मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आयुर्वेदिक के बीच वार्ता हुई जिसमें तय किया गया कि शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के दो बड़े हॉल व एक कमरा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल संचालित करने केेे लिए दे दिया जाए जिस पर बंद बंद पड़े कमरों की सफाई कर आयुर्वेदिक औषधालय चालू किया गया शहर की जनता अब आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति का उपचार करवा सकेगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी |