Abu Road (East) V/s Abu Road (West)
यदि आबूरोड शहरी क्षेत्र की सीमा को उत्तर में तलहटी से लेकर दक्षिण दिशा में चेक पोस्ट तक माने और – शहरी क्षेत्र को पूर्व व पश्चिम क्षेत्र में बांटने के लिए रेलवे लाइन को सीमा रेखा माने :-
तो हमें शहर के मध्य से गुजरने वाली रेल लाइन के पूर्व दिशा की ओर के क्षेत्र को आबूरोड (पूर्व) Abu Road (East) तथा रेल लाइन के पश्चिम दिशा की ओर बसे क्षेत्र को आबूरोड (पश्चिम) Abu Road (West) का नाम दिया जाना चाहिए |
- ये नामकरण इसलिए आवश्यक है क्योकि मूलभूत सुविधाओ की उपलब्धता के आधार पर यदि देखा जाए तो आबूरोड शहर के रेल लाइन के पूर्व की ओर का क्षेत्र, रेलवे लाइन के पश्चिम दिशा की ओर बसे क्षेत्र की तुलना में बहुत ही कम विकसित है
- मूलभूत सुविधाओ में देखा जाए तो, सरकारी अस्पताल, सदर बाजार, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कोर्ट, पुलिस स्टेशन, समस्त सरकारी कार्यालय, समस्त बैंक, मुख्य पोस्ट ऑफिस, बड़े सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय इत्यादि समस्त प्रकार की मूलभूत सुविधाएं,, रेलवे लाइन के पश्चिम दिशा की ओर बसे क्षेत्र Abu Road (West) में ही उपलब्ध है,,,
- ग्रामीण क्षेत्र में भी यदि देखा जाए तो Abu Road (East) का ग्रामीण क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है,,,
गौरतलब है कि जब सिविल हॉस्पिटल को स्थानांतरित करने की आवश्यकता थी तो उसे Abu Road (East) में स्थानांतरित क्यों नहीं किया गया ?
- अब आवश्यकता है कि रेल लाइन के पूर्व दिशा की ओर बसे क्षेत्र Abu Road (East) में उक्त मूलभूत सुविधाओ को देखते हुए,,, विकास के लिए विशेष आयोजनाएं बनाई जाए,,, विशेष बजट का आवंटन कराया जाए और विशेष निगरानी में इस बजट को खर्च किया जाए,,,
- Abu Road (East) की ओर से आने वाले जनप्रतिनिधियो से भी विशेष अनुरोध है कि वे इस सम्बन्ध में आवश्यक मंच/संगठन का निर्माण करे और विशेष प्रयास करे,,,,
- Abu Road (East) की जनता से भी निवेदन है कि इसे चुनावी मुद्दा बनाया जाए,,, और जो भी जनप्रतिनिधि और पार्टी इस मुद्दे पर काम करती है,,, उसे ही Abu Road (East) की जनता अपना वोट देवे,,,,
आगामी लोकसभा, विधानसभा और नगरपालिका चुनाव में अभी लगभग ढाई साल बाकी है और नगरपालिका बोर्ड, नगरपालिका चेयरमैन, UIT चेयरमैन, विधायक, सांसद, राज्य सरकार और केंद्र सरकार,,,सभी भाजपा की है, इसलिए भाजपा की विशेष जिम्मेदारी बन जाती है,,,
- लेकिन ये जिम्मेदारी Abu Road (East) के सभी पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियो की है,,,
- अगर कोई पार्टी या कोई जनप्रतिनिधि इस पर प्रयासरत नज़र नहीं आता,,, तो,,,, अगली बार वोट भूल ही जाना,,,,
- अब अगले सभी चुनावो में ये मुद्दा बनेगा ही,,,, Abu Road (East) V/s Abu Road (West)
- Abu Road (East) के लिए विशेष आयोजनाएं, विशेष प्रयास, विशेष बजट और विशेष विकास,,, अगर नहीं तो वोट नहीं
(Abu Road (East) की समस्त जनता से इस मुद्दे पर एकता की उम्मीद के साथ)
महेंद्र सिंह, आबूरोड