आबुरोड | सिरोही जिले में कई प्रवासी रेड जोन एरिया से लौटे है जैसे की अहमदाबाद एवं मुंबई जहा पर सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है, लगभग सभी रेड जोन से लौटे प्रवासियों का सेम्पल लिया गया है |
अहमदाबाद से लौटी आबूरोड निवासी 34 वर्षीय महिला का सेम्पल पॉजिटिव आया है जिसके पश्चात आबूरोड में कर्फ्यू लगा दिया गया है एवं महिला ले घर को सेनीटाइज किया गया है |
डॉ.एम,एल हिंडोनिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक ओर कोरोना पॉजिटिव आज सामने आया है जिन्हें किवरली पर बनाये गए इआइसोलेसन वार्ड में भारती कर उपचार किया जायेगा, जिले में कोरोना में अबतक 2 केस कोरोना पॉजिटिव | कल सिरोही के नवाखेडा गाँव में आया था पहला पॉजिटिव वो भी अहमदाबाद से लौटा था |
उपखंड अधिकारी द्वारा जारी निर्देश >> अंतर्गत धारा 144 दण्ड प्रक्रिया सहिंता
परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुआ हमें कुछ बातो को ध्यान रखने की आवश्यकता है :-
– रेड ज़ोन से लौटे प्रवासी जो की कोरेनटिन है वह एवं उनके परिवार वाले कोई बाहर ना आये
– सभी नागरिक घर पर रहे क्यूंकि संक्रम से बचने का यही उपाय है
– कोरोना पॉजिटिव आ रहे व्यक्तियों से घ्रणा ना करे
– हर पॉजिटिव व्यक्ति की हालत में इतनी भी ख़राब नहीं होती को वो ठीक ना हो सके
– पॉजिटिव आये व्यक्ति को आइसोलेट कर उपचार से ठीक किया जा रहा है इसलिए घबराये नहीं
– सबसे अधिक आवश्यक है सकारात्मक व द्रड मनोविज्ञानिक सोच