आबूरोड। मानपुर स्थित चमत्कारी हनुमान जी मंदिर पर हनुमान जयंति के अवसर पर शुक्रवार को सवेरे पुजा अर्चना की गई उसके बाद मंदिर परिसर में सुन्दर कांड का आयोजन किया गया जिसमें श्रधालुओं ने भाग लिया उसके बाद प्रसादी लंगर में आए हुए आगुंतको ने प्रसादी ग्रहण की।
हनुमान जयंती के तहत मंदिर में सुबह से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जैस-जैसे दिन चढ़ता गया। वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की तादात बढ़ती चली गई। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की रैलमपेल बनी रही। शाम को आयोजित मेले में शहर व आसपास के ग्रामीण अंचल किंवरली, मूंगथला, मानपुर, आकराभट्टा, तरतोली, आदि स्थानों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। देर शाम तक मेला शौरगुल से गुलजार रहा। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मंगलकामनाएं की। प्रसादी ग्रहण की। खान-पान की स्टॉलों पर भीड़ उमड़ी रही। विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। श्रद्धालुओं की ओर से राम भक्त बजरंगबली को रोट का भोग लगाया गया। प्रसादी ग्रहण की।
लगा लापसी का भोग
गांधीनगर चौरहा स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। दिनभर धार्मिक अनुष्ठान हुए। मंदिर पर आकर्षक तरीके से सजावट की गई। सुबह बजंरगबली की विशेष पूजा अर्चना की गई। 51 किलो लापसी का भोग लगाया जागया। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ आयोजित हुआ। लापसी की प्रसादी का वितरण किया गया। पूर्व पार्षद जितेंद्र परिहार, राजेंदसिंह झाला, महेंद्र परिहार, चौथमल प्रजापत, कैलाश सैनी, प्रहलाद भाटी, मुरारीलाल शर्मा, सोहनसिंह, हनुमानसिंह, बंशीलाल बंजारा, कालूराम बंजारा समेत कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाएं संभाली।