कबड्डी हमारे पूर्वजो को घरोहर है जिसे हमारे संजोय रखनी पडेगी- अग्रवाल
आबूरोड। आज हम मोबाईल, इंटरनेट, कम्पूयटर सहित अन्य में इतना व्यस्त रहते है की अपने प्राचीन खेलो को हम भूलते जा रहे है। कबड्डी खेल हमारे पूर्वजो की देन है, हमे इसे संजोय रखना पडेगा। उक्त उद्गार मुख्य अतिथी अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष नेमीचन्द अग्रवाल ने राजपुतना क्लब
द्वारा आयोजित ओपन राजस्थान व गुजरात कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर कहे। प्रतियोगिता मे 32 टीमो ने लिया भाग।
सांईबाबा मंदिर के सामने राजपुतना क्लब तरतोली द्वारा आयोजित ओपन राजस्थान व गुजरात कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथी नेमीचन्द अग्रवाल, अध्यक्ष महैन्द्र गुप्ता, हडवन्तसिंह, पी.पी.गौतम,डा.राजकुमार राज, डा. कमल बंसल द्वारा फिता काट कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। सभी अतिथी ने खिलाडीयो से परिचय लिया वही संयोजको द्वारा अतिथीयो का माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी नेमीचन्द अग्रवाल ने प्रतियोगियो को संबोधित करते हुये कहा की आज हम कम्पूयटर की दुनिया मे अपने प्राचीन खेलो को भूलते जा रहे है, आज के दोर में हम इंसान अपने आपको बेहतर बनाने मे लगा हुआ है, वही बच्चो पर पढ़ाई का बोझ इतना बढ़ गया है की उनको खेलो के लिये समय ही नही मिलता है, जिसके कारण आज का बच्चा शारीरिक तोर पर बहुत ही कमजोर हो रहा है।
प्रतियोगिता के अध्यक्ष पी.पी.गौतम, डा.राजकुमार राज व हडवंत सिंह ने कहा की कबड्डी खेल आज वापस पून: अपने मुकाम पर लोट रहा है, आज हर जगह इस खेल को लेकर बच्चो व बडो में उत्साह है, तरतोली के राजपुताना क्लब द्वारा इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्साह का महोल है, इस खेल से हमें शारीरिक विकास के साथ मानषिक विकास में भी मद्द मिलती है। प्रतियोगिता के संयोजक राजेन्द्र सोलंकी, गोविन्द्र सिंह, प्रसन पटेल ने अतिथीयो को आभार प्रकट करते हुये बताया की प्रतियोगिता मे गुजरात व राजस्थान की कुल 32 टीमो ने भाग लियो है। वही प्रतियोगिता के प्रथम दिन रहे मेचों मे पहला मेच राज क्लब तरतोली बनाम मोदरला के बिच खेला गया जिसमे राज क्लब ने 25 के मुकाबले 72 अंक प्राप्त कर मेच जीता, दूसरे मेच बाबा बॉय व सुपर 16 के बिच खेला गया जिसमे बाबा बॉय पे 35 के मुकाबले 65 अंक प्राप्त कर मेच अपने नाम किया। मेच के दोरान सैंकडो की संख्या में दर्शक मोजूद रहे।