आबू रोड के हालात काबू में जाने क्या है वर्तमान की स्तीथी


| July 30, 2015 |  

आबूरोड़ कि हालात मे सूधार,
– लुनियापूरा में भारी तबाही मचाने के बाद अब लुनियापुरा मार्ग का जल स्रत हुआ कम और आवाघमन सुचारू रूप से फिर हुआ शुरू |
– मुख्य बाजार मे व्यापारीयो ने खोली अपनी दुकाने, मोबाईल नेटवर्क भी फीर शूरू हो गए |
– वही आबू रोड़ के आसमान मे चांद दीखने पर जेसे फीर ईद आगई हो, परसासन ने यह भी कहा की आबूरोड़ और आस पास के गाँव मे बांध टूटने की अफवाह ना फेलाए ।

LUNIAPURA-BRIDGE

– नदी का जल स्तर भी हुआ कम |
– आबू रोड में गिरा एक मकान का जरोखा

abu-road-latest-day-news-3

-आबूरोड से आगे साईं बाबा मंदिर चौराय होते हुए तरतोली गाव से मोरथला जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने से मोरथला गाव के निवासी नहीं आ सकते आबूरोड, इस मार्ग पर बने नाले में उपलागढ़ और कुई सांगणा बांध से पानी बहते हुए बनास नदी में जाता है |
अधिक बारिश होने से कल दोपहर इस मार्ग की सड़क टूट गई ! हालांकि सरकारी प्रशासन ने यहाँ आकर इसे देखा और जल्दी ठीक करने का लोगो को आश्वासन दिया है ! यहाँ के लोगो का कहना है की इस मार्ग के टूटने से मोरथला गाव के लोग तरतोली होते हुए आबूरोड नहीं जा पा रहे है !
इससे करीबन ३ बीगा जितनी जमीन का कटाव हुआ है ! इस नाले को बत्तीसा नाले के नाम से जाना जाता है ! वही रेलवे विभाग को इस नाले के टूटने से भारी नुकसान हुआ है |

abu-road-latest-day-news-1

– आबूरोड से निचलागढ़ जाने वाले मार्ग पर देलदर से आगे तीसरे नम्बर का पुलिया टूटने की कगार पर है
जिसके दो खम्भे टूट गए जैसे ही वहा से कोई भारी वाहन जाएगा वो पुलिया टूट जाएगा ! निचलागढ़ से आगे जो रास्ता जाम्बुडी होते हुए अम्बाजी जाता है वे जैसे ही निचलागढ़ जहा खतम होता है ! उससे थोड़ा आगे जो रपट है वह पहले से ही टूटी हुई है जिससे निचली बोर उपला खेजड़ा और दानबोर के लोग निचलागढ़ नहीं आ पाएंगे ! जिस वजह से वे राशन का सामान नहीं खरीद पाएंगे !
ऐसे हालत में उन्हें मदत की जरुरत है !साथ ही कई लोगो के घर कच्चे होने से उनके घर भी टूट गए है ! पाबा गाव के पूर्व सरपंच रामलाल ने बताया की यहाँ पिछले ५ दिन से बारिश होने से लोगो को काफी जयादा फसल का नुकसान भी हुआ है ! उन्होंने बताया की जलदाय विभाग की और से अगर देलदर में जो बांध बनाने की बात चल रही थी अगर यहाँ देलदर में बांध बन जाये तो पानी का एक जगह ठहराव होने से भी लोगो को अच्छी सुरक्षा मिल सकती है !
रेडियो मधुबन के सदस्य को ये भी बताया की यहाँ पर कई जगहों पर बिजली के पोल गिरने से लोगो के घरो की बिजली भी चली गई है ! साथ ही उनका कहना है की प्रशासन को भी हम सुचना नहीं दे पाये ! लेकिन आज सुबह से ही बारिस के रुकने की वजह से हम सरकार तक इसकी सुचना पहोचा रहे है ! निचलागढ़ से पहले जायदरा गाव में लोगो को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है,क्योंकि यहाँ का मार्ग सरकार की और से अभी हाल ही वर्तमान में बनाया गया था ! निचलागढ़ मार्ग पर पेड़ भी गिरे हुए थे उन्हें हटाया गया है !और एक जगह पर तो एक खजूर का पेड़ है जिसे हटाना काफी मुस्किल हो रहा है !

abu-road-latest-day-news-5

News Courtesy: Adiwasi Vinod, Liaeq Ahmed, Stanley McCarthy, Rikin Agarwal

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa