आबूरोड। नगरपालिका सभा भवन में आयोजित पालिका बोर्ड की बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने सदन में उपस्थित सभी पार्षदो, अधिशाषी अधिकारी, पालिका प्रशासन के साथ उपस्थित आगामी वर्ष 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिये शहर के विकास की योजनाओ का ताना बाना बुनते हुऐ वर्ष भर के कार्यो एवं पालिका के नियमित कार्यो के लिये वर्ष 2021-22 का अनुमानित 68 करोड 78 लाख 97 हजार रू का बजट प्रस्तावित किया गया है। बजट को सभी ने ध्वनि मत से परित करते करते हुये पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। अपने बजट भाषण मे पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण ने शहर के विकास को गति प्रदान करते हुये बजट पेश किया। चारण ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये अनुमानित 68 करोड 78 लाख 97 हजार रू. का बजट प्रस्तावित किया गया है, बडे हर्ष का विषय है कि पालिका के पास वर्तमान में विभिन्न मदो में 42 करोड 35 लाख 41 हजार रूपये जमा पडे है।
जिनका उपयोग किया जाना है शेष राषि 26 करोड 43 लाख 56 हजार रूपये पालिका को विभिन्न मदो से आय होने का अनुमान लगाया गया है जो कि अनुमानित है आय में कम ज्यादा भी हो सकता हैं। अनुमानित आय में राजस्व मद में मुख्य रूप से लगभग 7करोड 15लाख रूपये चुंगी क्षतिपूर्ति से, निकाय सम्पतियो के किराये से लगभग 44लाख रूपये, विभिन्न शुल्क एवं उपभोक्ता प्रभास से लगभग 01 करोड 35लाख रूपये बैक खातो में जमा राषि से ब्याज के तोर पर 01करोड रूपये सहित कुल राजस्व मद में 10करोड 25 लाख रूपये की आय होने का अनुमान हैं ।