-हर्षोल्लास से मनाई शरद पूर्णिमा
-मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
आबूरोड, शरद पूर्णिमा पर सोमवार रात शहर के मंदिरों और घरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई। भगवान के खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। गरबा स्थल डांडियों की खनखनाहट से गुंजायमान रहे। देर रात तक चले गरबों में छोटे-बड़ों ने उत्साह से भाग लिया।
शहर के आजाद मैदान, कुम्हार मौहल्ला, कोर्ट रोड, नयाखेड़ा, सांतपुर, रीको कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, रोडवेज बस स्टैण्ड, लुनियापुरा, गांधीनगर व रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में आयोजित गरबा कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की खासी भीड़ रही। रंग-बिरंगी वेषभूषा में गरबा नृत्य करते बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे।
नवयुवक मित्र मंडल के योगेश सिंहल ने बताया कि आजाद मैदान में आयोजित गरबा कार्यक्रम के तहत नन्हे-मुन्हों order soma to home के साथ युवतियो व महिलाओ के लिये गरबा वेशभुषा एवं बेस्ट गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवतियों ने डांडिया रास किया। मां अम्बें की आरती की गई। इसी क्रम में रिक्को मे आबू वेलफेयर सोसायटी द्वारा गरबा आयोजन किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष महैन्द्र मरडिया ने बताया की शरद पूर्णिमा पर गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंग बिरंगी वेष भूषा मे आई महिलाओ व युवतियो ने एक से बढकर एक गरबा प्रस्तुत किया। विजेताओ को सोसायटी की तरफ से पुरस्कार वितरण किये गये। वही खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। मंडल के मनोज कुमार, सुमित जोशी,हरीश, राजा, कपिल, हिल्पेश गोयल, सन्नी जैन, निर्भय जैन, विनय सहित अन्य सदस्यों ने व्यवस्था संभाली।