माउंट आबू | एक बार फिर आबू संघर्ष समिति हुए एक जुट सौपा मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन, कल दोपहर संघर्ष समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, नारायण सिंह भाटी कांग्रेस पार्षद व समिति सदस्य, मांगी लाल काबरा, महेंद्र सिंह परमार, भारत राठौर, आनंद पवार, विकास अग्रवाल, प्रवीन सिंह आदि संघर्ष समिति के सदस्य पहले नगर पालिका पहुंचे जहा उन्होंने अध्यक्ष जीतू राणा व आयुक्त संजय देवल को ज्ञापन सौपा जिसके पश्चात वह लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे एवं वह पहुंचकर उपखंड अधिकारी डॉ गौरब सैनी को ज्ञापन सौपा |
इसके साथ ही आबू के रोज़ मराह की परेशानी जैसे की रोड पर हो रही पार्किंग के कारण शहर में ट्रैफिक का होना, रोड़ो की खस्ता हालात आदि से भी अवघत कराया | वही प्रेस वार्ता के दौरान जब आबूटाइम्स के सवालों पर फिर आबू बंद करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा हमने एक माह का समय दिया है अगर एक माह में कोई सुनवाई नहीं होती तो शंघर्ष समिति आन्दोलन करेगी जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी |
संघर्ष समिति ने टोकन व्यवस्था को हटाने की बात को लेकर कहा की लोगो को अपने घरो में आम कार्यो के लिए कसी तरह की कोई परमिशन या टोकन व्यवस्था का इंतज़ार करने पड़े यह कतैय लाज़मी नहीं है साथ ही उन्होंने कहा की नाके पर कुछ प्राइवेट लोग भ बिठाये गये है जो की कोई कर्मचारी नहीं फिर भी वहा पर कार्य कर रहे है जो की गलत है और उन्हें वहा से हटाना चाहिये |
इस विषय पर और जानकारी के लिए आप निचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर विडियो स्टोरी देख सकते है |
यहाँ क्लिक कर शंघर्ष समिति से जुडी खबर का विडियो फेसबुक पर देखे