विकास की ओर अग्रसर “आबुरोड” का एक चहेरा एसा भी; क्यों भूल जाते है नेता अपने वादे ?


| January 18, 2017 |  

aburoad garbage and road issues

नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से महामारी फैलने की संभावना

बोर्ड मिटिंग मे भी कांग्रेस सहित भाजपो पार्षदो ने करवाया था अवगत

आबूरोड। देश के प्रधानमंत्री देश मे स्वच्छता के लिये अभियान चला रहे है बल्कि खुद अपने हाथो से सफाई कर रहे है लेकिन शायद आबूरोड मे इस अभियान का कोई अंजाम नही दिख रहा है बल्कि इस अभियान के बाद तो ओर ज्यादा गंदगी शहर मे दिखने लगी है। शहर मे अधिकतर नालियो की सफाई नही होने के कारण नाले चौक हो गये है जिससे घरो के बहार गंदा पानी आने से लोगो का जिना बेहाल कर दिया है वही गंदगी के कारण महामारी फैलने का अंदेशा। गंदगी को लेकर भाजपा सहित कांगे्रस पार्षदो ने बोर्ड मिटिंग में इस पर करवाया था अवगत लेकिन नही निकला कोई समाधान।

प्रदेश मे स्वाईन फ्लू सहित अन्य मोसमी बिमारीयां अपना कहर बरपा रहा है इसकी रोकथाम के लिये सरकार कि विभिन्न एजेंसियो द्वारा कई प्रकार के अभियान चलाकर इसको रोकने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसको रोक पाने मे अभी प्राप्त सफालता नही मिली है, लेकिन इतनी गंभीर बिमारी फेलने के बावजूद भी आबूरोड नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारीयो अपनी हट धर्मिठता के कारण शहर के बासिंदे गंदगी से परेशान झेलने को मजबूर है, शहर में गंदगी का आलम चरम सीमा पर हे पूरे शहर में हर जगह गंदगी की भरमार है अगर कुछ जगह सफाई भी की गई तो कर्मचारीयो द्वारा गंदगी व कचरे को नालियो के पास हि निकाल दिया गया जो कई दिनो के बावजूद उठाया नही जा रहा है जिसके कारण यही कचरा वापस नालियो में जा कर नालियो को चौक कर रहा है वही गंदा पानी सडको पर घरो के बहार आकार गंदगी फला रहा है, जिसकी बदबु ने लोगो का जीना बेहाल कर दिया है।

 

 

शहर के आबकारी, वागरी मोहल्ला, घोसी मोहल्ला, लुनियापुरा, मानपूर, अकराभट्टा, कुम्हार मौहल्ला, कसाई मोहल्ला व सबसे व्यस्त सदर बाजार जहां पर नालियां चौक पडी है कई बार नगर पालिका को इसके बारे में बताया गया लेकिन उन्होने इस और कोई ध्यान नही दिया और कुछ क्षैत्रो में वार्ड पार्षदो ने सफाई भी करवाई तो सफाई कर्मचारीयो द्वारा कचरे व गंदगी को नालियो के पास ही निकाल कर छोड दिया गया जो कि कई दिन बीत जाने बाद भी आज तक नही उठाया गया थोडा बहुत कचरा तो सूख जाने के कारण हवा से इधर उधर उड कर वापस नालियो में जमा हो गया व जो कुछ बचा है वह बरसात का इंतेजार कर रहा है।

बोर्ड मिटिंग मे करवाया था अवगत

शहर मे गंदगी से हो रही परेसानी के बारे मे हाल ही मै हुई बोर्ड मिटिंग मे काग्रेस के सुमित जोशी, कमला पंजवानी, असलम भाटी, सहित भाजपा के किरण रेगर, रेखा जिनगर, संतोष परिहार, मोहन राणा, मदनसिंह सहित पार्षदो ने वाडो मे फेली गंदगी के बारे मे अवगत करवाया था, उनका कहना था कि इेकेदार द्वारा सफाई नही कि जा रही है, वही जब उनके द्वारा ठेकेदार या सफाई कर्मचारी को कहा जाता ळै तो वो पालिका अध्यक्ष से बात करने का हवाला देते है, वार्ड के लोगो की बाते उनको सहुननी पड रही है, उन्होने अपने वार्ड मे गंदगी व अन्य परेसानी को लेकर कई बार लिखित व मोखिक रूप से अध्यक्ष सहित अधिशाषी अधिकारीयो को अवगत करवाया गया लेकिन उनकी किसी बात पर ध्यान नही दिया गया बल्कि उनके मना करने के बाद भी सफाई ठैकेदार को बिना सफाई के भुगतान कर दिया गया उनके द्वारा कई बार बोर्ड कि मिटिंग मे भी इस पर ध्यान कैन्द्रित करवाया गया उसके बाद भी कोई असर नही हुआ गंदगी का आलम जस का तस बना हुआ है।

 

 

स्कूली बच्चो के स्वास्थ का खतरा

आबकारी स्थित आदर्श कन्या अर्बुद शाला, हरिजन बस्ती स्कूल, रा.उच्च. माध्यमिक विद्यालय,मानपर, लुनियापुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित शहर कि अधिकतर स्कूलो के बहार गंदगी का ढ़ेर लगा हुआ है, स्कूल मे आने वाले छोटे बच्चो के स्वास्थ को लेकर हमेसा इस गंदगी से खतरा बना हुआ है। स्कूल प्रशासन व अभिाभावको द्वारा कई बार इसके लिये पालिका व तहसीलदार को अवगत करवाया गया लेकिन फिर भी इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

महामारी फैलने का खतरा

शहर के लोगो का कहना है की पिछले साल भी नगर पालिका की अनदेखी के कारण शहर में गंदगी इतनी ज्यादा हो गई थी की कचरे से नालियो जमा हो गई थी जिसके कारण घरो में पानी भर गया है इसी गंदगी के कारण शहर मे उस समय महामारी का दौर शुरू हुआ था जिसके कारण कई प्रकार की बिमारियों ने लोगो को अपनी चपेट में लिया था व कईयो ने अपनी जान गवाई थी इस बार तो प्रदेश मे स्वाईन फ्लू सहित अन्य मोसमी बिमारी अपना कहर बरपा रहा है कही यह हमे अपनी चपेट मे न लेले जिसको लेकर डर बना हुआ है। वही इससे महामारी फैलने का अंदेशा व्याप्त है।
इनका कहना है

 

 

हरिजन बस्ती स्कूल के चारो ओर गंदगी कि भरमार है, छोटे छोटे बच्चे स्कूल आते है उनके स्वास्थ को लेकर हमेसा चिंता बनी रहती है हमारे द्वारा नगरपालिका को कई बार लिखित मे अवगत करवा दिया लेकिन सफज्ञई नही हो रही है: योगेश शर्मा, प्रधानाध्यापक रा.उ.प्रा. विद्यालय, हरिजन बस्ती, आबूरोड

पूरे देश मे सफाई अभियान चल रहा है लेकिन पालिका द्वारा उस अभियान को खराब किया जा रहा है, हमने अधिशाषी अधिकारी को शहर की सफाई के बारे में ज्ञापन से लेकर आन्दोलन तक कर डाला लेकिन न तो अध्यक्ष सुनते है ओर न ही कर्मचारी लगता हे इस बार भी पिछले साल की तरह महामारी फैलेगी: कमला पंजवानी, पार्षद ार्ड 15,आबूरोड

आज आप खुद ही देखे गंदगी का क्या हाल है हम महीलाओ ने सफाई के लिऐ नगरपालिका के बहार धरना भी दिया लेकिन आसवासन के सिवा कुछ नही हुआ हम घरो में रहती हे हमारा गंदगी व बदबू के कारण जिना मुसकिल हो गया है: रेखा जिनगर, पार्षद वार्ड 10, आबूरोड

हमारे द्वारा सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, हां कुछ इलाको मे अभी भी गंदगी का ढेर लगा है, स्कूलो के बहार पडी गंदगी को लेकर ठेकेदार सहित सफाई कर्मचारीयो को पाबंद कर दिया है। जल्द ही शहर को साफ सुन्दर बनाया जायेगा: सुरेश सिंदल , पालिका अध्यक्ष , आबूरोड

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa