माउंट आबू | कल शाम करीब 6:30 बजे आबू घुमने आये 5 दोस्त उच्च कोदरा डैम पहुंचे, डैम की पाल पर करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में सेल्फी लेते समय एक युवक संतुलन खोकर निचे गिर गया | हादसे के बाद पर्यटक ने अपने आबू वासी मित्र से संपर्क कर मद्दद की घुहार लगाई, जिस पर उनके मित्र ने आबूटाइम्स के मुख्य संपादक व संचालक संजय अग्रवाल से संपर्क कर हादसे से जानकारी दी |
एसे बची युवक की जान
आबूटाइम्स संचालक संजय अग्रवाल ने वेबसाइट पर फोटो जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे वन्य प्रेमी चिंटू यादव से रस्सी लेकर साथ चलने को कहा जिस पर वह दोंनो समय व्यर्थ ना करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे, वहा पर पहले से स्थित भरत सिंह, जसवंत सिंह, कमल सिंह, दुर्गा सिंह व मान सिंह पानी की पाइप लेकर गड्ढे में गिरे क्रुशल पटेल को निकालने की कोशिश कर रहे थे |
हादसे की स्थित देख संजय व चिंटू ने पर्यटक को बाहर निकलने की योजना बनाई, और पहले युवक का संतुलन बनाने के लिए उसे रस्सी से बांधा फिर पानी की पाइप को झूले के आकर में निचे फेक कर युवक को उस पर बेठने के लिए प्रोतशाहित किया, घबराये युवक ने हिम्मत करते हुई पाइप पर खुद को बेठा लिया व वहा मौजूद सभी आबू वासियों ने पर्यटक को ऊपर खीचते हुए सुरक्षित बहार निकाल लिया |
झख्मी हालत में करीब 2 किलोमीटर पहाड़ी रास्ते पर चलाकर मैंन रोड तक पहुँचाया गया
पीड़ित को निचे गिरने से शरीर पर कही जगह चौटे व खरोच आई, सीधे पांव का उपरी हिस्सा व उल्टा हाथ बुरी तरह से झख्मी होने के कारण पीड़ित को उठाकर ले जाना नामुमकिन था अतः उसे होसला देते हुए संजय व चिंटू पीड़ित के एक मित्र के साथ उसे पहाड़ी रास्ते से चलाते हुए समतल मार्ग पर लाये, वहा से संजय ने पीड़ित को बाइक पर बिठाकर गौमुख के मुख्य मार्ग तक पहुँचाया |
ग्लोबल हस्पताल में कराया पीड़ित को भरती
पीड़ित के मित्रो के साथ गाडी में बिठाकर युवक को ग्लोबल हस्पताल ले जाया गया जहा पता चला पीडीत के उलटे हाथ में हेयर लाइन फ्रैक्चर है वही सीधे पांव के पीछे ऊपर की तरफ चमड़ी फटने के कारण गहरा घाव है जिसका उपचार आज प्रातः किया जायेगा |
माउंट आबू में हो एक इमरजेंसी हेल्पलाइन संपर्क सूत्र
पीड़ित के मित्रो ने आबूटाइम्स के जरिये यहाँ के प्रशासन से एक इमरजेंसी संपर्क सूत्र जारी करने की दरख्वास्त की है, जिसके माध्यम से माउंट आबू के किसी भी कोने से आपातकालीन स्थिति में सहायता बुलवाई जा सके |