नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया
19 नवम्बर। सेंट जाॅन्स स्कूल प्राचार्या उमाष्याम ने बताया कि कक्षा छः से दसवीं तक के छात्र-छात्रों के लिए समाज में व्याप्त बुराईयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
नुक्कड नाटक प्रतियोगिताओं में दहेज, कन्याभ्रुण हत्या, महिला उत्पीड़न, मद्यपान, रिष्वतखोरी, जमाखोरी, बाल-मजदूरी, काला-धन आदि समाज में फैली कुरीतियों के विषयों पर नाटकों का आयोजन किया गया, जिससे समाज में फैली इन बुराईयों से समाज को जागरूक किया जा सके, और उन्हें फैलने से रोके जाने का संदेष दिया ।
’वन नेषन बुक रिडिंग टूगेदर 2016’
25 नवम्बर। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्काॅलास्टिक बुक इण्डिया के द्वारा पूरे राष्ट्र के साथ, एक ही समय में, छात्रों को अपने पसंद की पुस्तक को पढ़ना था, जिसके अंतर्गत लगभग 1000 स्कूलों के छात्रों द्वारा इस कार्य को पूर्ण किया, सर्वप्रथम एक प्रतिज्ञा को पढ़ना होता है, फिर छात्रों द्वारा अपनी पसन्द की कोई भी ज्ञानवर्धक विषय पर, पुस्तक को पढ़ना था यथा लेखक, कविता, नाटक, जीवनी, हास्य कहानियाॅं आदि । इसके उपरांत छात्रों के लिए सुखद-मनोरंजक, हास्यपद, कविता, शब्द बनाना, कहानियाॅं, महापुरूषों के संवाद पर आधारित गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, इसके साथ ही ग्राफिटी वाॅल पर ’’शैक्षिक, एक राष्ट्र, एक साथ पढ़ने’’ के विषय पर छात्रों व अध्यापकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्राफिटी वाॅल को अपने विचारों सजाया ।
12 नवम्बर को धूमधाम से मनाया गया बालदिवस उत्सव ।
इस अवसर पर चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर, केक काटा कर उनका जन्मदिवस मनाकर, देष के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (चाचा नेहरू) को याद किया, विद्यालय के षिक्षकगणो ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर छात्र-छात्रों का मनोरंजन किया तथा अध्यापकों द्वारा छात्रों का स्वांग धर-कर, उनके साथ नाटक, नृत्य, गान आदि से अपने कदम थिरका कर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देकर बच्चों का मनोरंजन किया इसके साथ ही सभी बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल भी आयोजित किए गए जिसमें शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पारितोषिक प्रदान किए गए। तत्पष्चात् विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को मिष्ठान, चाॅकलेट आदि वितरित किए गए जिससे नन्हें मुन्नें छात्र-छात्राओं ने अपने ढंग से लुत्फ उठाकर ’बालदिवस’ मनाया ।