देवासी समाज बालिका छात्रावास के लिए आदर्श ने किया एक करोड की सहायता का एलान


| February 28, 2016 |   ,

पशुपालन व्यवसाय को आधुनिक तकनीक से जोडे-मुकेश मोदी

नवज्योति/सिरोही। जिला मुख्यालय पर देवासी समाज की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता पुरुष आदर्श चेरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक मुकेश मोदी ने देवासी समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पशु पालकों को चाहिए कि वे बडे झूंड में पशु पालने के बजाए दुधारू व उपयोगी पशुओं को पाले व अपने पशु पालन व्यवसाय को आधुनिक तकनीक से जोडे। उन्होंने सिरोही,जालोर के परंपरागत देवासी पशुपालकों को डेरी उत्पादन का मुख्य हिस्सा बताते हुए डेरी उत्पादन क्षेत्र में सहकारिता का मार्ग अपनाकर प्रगति की संभावनाओं में अनेक विकल्पों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने देवासी समाज की बालिका शिक्षा पर भी बल देने की अत्यधिक आवश्यकता बताई। बैठक के संयोजक पशु पालक नेता नारायण देवासी व समाज बंधुओं के अनुरोध पर मुकेश मोदी ने घोषणा की कि आदर्श चेरिटेबल ट्रस्ट जिला मुख्यालय पर देवासी समाज की बालिकाओं के लिए छात्रावास निर्माण के लिए एक करोड़ की सहायता मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने अपने बजट में पशुपालकों को पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर अनुदानित ऋण देने की घोषणा की है। वे भी इसे लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसी प्रकार की व्यवस्था का प्रावधान आने वाले बजट में करने का अनुरोध करेंगे। बैठक के आरंभ में पशुपालक नेता नारायण देवासी ने कहा कि कृषि व पशुपालन एवं डेरी क्षेत्र में आ रहे पिछडेपन को दूर करने व विकास के आयाम तैयार करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया है।

इस अवसर पर गोमाराम देवासी सिलदर, हीराराम देवासी मीरपुर, जूझाराम देवासी, भूपत भाई देसाई, खंगाराराम देवासी, सोदाराम देवासी, नरिंगाराम देवासी, भूराराम देवासी रूखाडा, धनाराम देवासी, रूपाराम वेलांगरी, रावताराम सिरोही, कलाराम गोयली, सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित थे।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa