आबूरोड | योगेश प्रजापत | 16 अप्रैल 2020
सिरोही. जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पहले दिन से ही सतर्क नजर आ रहा है. प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुस्तैदी की वजह से जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है | गुरुवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रविन्द्र गोस्वामी व पुलिस उपाधीक्षक प्रवीन कुमार सहित जिले के आबूरोड़ शहर का दौरा किया गया साथ ही अंतरराज्यीय सीमा का निरक्षण कर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली | इस दौरानतहसीलदार दिनेश आचार्य, विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी, सी.एम.एच.ओ. राजेश परमार, बी.सी.एम.ओ. डाॅ. गौतम मौरारका आदि उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने शहर और बॉर्डर इलाके का निरक्षण कर देखी व्यवस्थाएं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद पुलिस अधीक्षक के साथ आबूरोड पहुंचे जहां यूआईटी कार्यालय में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली | बैठक में पालिका के पार्षदों ने नगरपालिका ईओ के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कार्रवाई की मांग की |
बैठक के बाद सभी अधिकारी आबूरोड पहुंचे और सदर बाजार का निरक्षण किया | इस दौरान बाज़ार से गुजरने पर शहरवासियों ने अधिकारियों के लिए तालिय बजाकर सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया |
जिला कलेक्टर शहर के दौरे के बाद राजस्थान-गुजरात सीमा पर पहुंचे जहां उन्होंने एक निजी स्कूल में बने कोरोनटाइन सेंटर का जायजा लिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली. इस दौरान सीएमएचओ राजेश कुंए, उपखंड अधिकारी रविन्द्र गोस्वामी, तहसीलदार दिनेश आचार्य कई अधिकारी मौजूद रहे |
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने भाखर क्षेत्रों का दौरा कर कोविड़-19 के तहत जरूरतमंद लोगों से रूबरू होकर भामाशाहों के माध्यम से पहुचाये जाने वाले राशन किट के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनकी आवश्यकता के बारे में भी जानकारी ली।
इस मौके पर विभिन्न ग्राम पंचायतों तलेटी, जाम्बुडी, उपलाखेजड़ा निचलागढ़, देलदर इत्यादि ग्राम पंचायतों में बनाई गई निगरानी समिति के सदस्यो से भी मुलाकात कर कोविड-19 के तहत सुरक्षा उपायोे की जानकारी दी ताकि ग्राम समिति के माध्यम से आमजन तक जागरूकता हो सके।
ग्रामीणों से रूबरू होते हुए अन्य पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। देलदर ग्राम पंचायत में भाखर क्षेत्र के लोगों द्वारा बैंक से राशि प्राप्त करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर बैंक बी.सी के बारे में जानकारी प्राप्त की। ताकि किसी भी आमजन को परेशानी ना हो।