माउंट आबू | जहा लॉकडाउन 3.0 में सरकार द्वारा ग्रीन जोन को दी गई रिहायते को लेकर नागरिको की चहल पहल बढ़ गई है तो वही संक्रमण का खतरा और बढ़ रहा है, राजस्थान के 8 ग्रीन जोन जिलो में से एक जालोर में आज आये 3 कोरोना पॉजिटिव के पश्चात लोगो की चिंता और बढ़ गई है जहा पहले नागरिक रिहायते की उम्मीद कर रहे थे वही अब वह लॉकडाउन रहने में ही अपनी भलाई मान रहे है |
बात करे सिरोही की तो अब सिरोही की सीमा से सटे सभी जिलो में कोरोना पॉजिटिव केस है जिसने प्रशासन को और सतर्क कर दिया है तो वही लोगो की चिंता बढ़ा दी है | जलोर पॉजिटिव केस के तुरंत पश्चात प्रशासन जिले में कोरेंटिन लोगो को लॉकडाउन रहते की हिदायत में जुट गया तो वही ग्रीन जोन में दी गई रिहायातो में भी फेर बदल होने लगे है |
– आबूरोड में बाज़ार खोलने व बंद करने के समय को अब सिमित कर दिया है |
माउंटआबू उपखंड अधिकारी डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने आज शहर का दौरा कर कोरेंटिन नागरिको को घर से बिलकुल बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी एवं उनके स्वास्थ की जानकारी ली, वही बिना मास्क घूम रहे लोगो पर जुरमाना लगाया एवं मुख्य बाज़ार की एक दुकान भी सिल की गई क्यूंकि दूकानदार ने मास्क नहीं लगया था | इस दौरान डॉ. तनवीर अहमद, नगर पालिका आयुक्त जीतेन्द्र व्यास, राज किशोर शर्मा, शैलेश अग्रवाल, कुन बिहारी झा, पटवारी रामराम व अन्य नगर पालिका व प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे |
वही आबूटाइम्स द्वारा किये गए लाईव इंटरव्यू में डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने यह स्पस्ट कर दिया था की कोरेंटिन किये गए व्यक्तियों द्वारा अगर नियमो का उलंघन किया गया तो उन पर शक्त कार्यवाही की जायेगी जिसमे जेल करने तक का प्रावधान शामिल है |
अगर आपके पड़ोस में खासकर रेडजोन से लौटे प्रवाशी कोरेंटिन है और अगर वो बाहर घूमते नज़र आये तो आप उनका विडियो या फोटो हमें व्हाट्सअप कर सकते है जिसपर हम प्रशासन की मदद से उन पर नियमो का उलंघन करने के जुर्म में उन पर शक्त कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे |
लॉकडाउन के बीच खुली शराब की दुकान पर लोगो की लम्बी लाइन