समय के साथ गरबा आयोजन में काफी परिवर्तन आये है, पहले हाड से ढोल नगाड़े बजाकर कर गरबा रास की जाती थी तो आज कल रिमिक्स की धुन पर लोग डांडिया करना पसंद करते है, माँ अम्बे के भजन जब डी जे शरद रीमिक्स कर अपने अंदाज़ में बजाते है तो, अग्रसेन गरबा मंडल के प्रांगन में हर एक सक्श अपने पैर थिरकने से नहीं रोक पाते |
इस साल भी आबू वासियों एवं पर्यटकों को रोमांचित गरबा महोत्सव प्रस्तुत करने की लिए अग्रसेन गरबा मंडल के सभी साथी आयजन के कार्यो में जुट गए है, अग्रसेन गरबा मंडल द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव सभी का पसंदीदा मंच है, शहर के बिच, काली माता मंदिर के सामने इस महोत्सव का आयोजन 13 अक्टूबर 2015 से होना है |
आप इस वर्ष के गरबा आयोजन में चंदा देने क लिए निचे दिए गए सम्पर्क सूत्र पर संपर्क करे:-
+91 9414 301127
इस वर्ष abutimes.com अग्रसेन गरबा मंडल का सोशल मीडिया पार्टनर बन कर इस नवरात्री महोत्सव की एक्सक्लूसिव फोटो अपलोड करेंगे, आप भी अपने फोटो हमारे साथ शेयर कर सकते है, इस वर्ष का ऑफिसियल # टैग रहेगा >> #ATGarba15, या फिर आप फोटो हमे वॉट्सएप और मेल भी कर सकते है news@abutimes.com चुनिन्दा फोटो abutimes.com पर उपलोड करी जाएगी |