आबूरोड। अग्रसेन जयंति के अवसर पर समाज द्वारा प्रतिवर्ष भव्य जुलुस का आयोजन किया जाता है। जुलुस में प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के माध्यम सें देश में चल रहे वर्तमान परिदेश्य को दर्शाया जाता है। बुधवार की शाम को अग्रवाल विष्णु धर्मशाला से प्रारम्भ हुए जुलुस में भी देश मे व्याप्त भ्रष्टाचार, नारी शिक्षा, नारी अत्याचार, गरीबी उन्मुलन सहित कई शिक्षा से जुडी झांकियां प्रदर्शित की गई। जुलुस में अग्रवाल समाज की महिलाएं, युवतियां एवं युवकों ने बडी संख्या में भाग लिया। अग्रसेन जुलुस विष्णु धर्मशाला से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता पुन: अग्रवाल समाज धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ एम.पी. बंसल, महामंत्री अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष नेमीचन्द अग्रवाल, प्रवक्ता सतीश अग्रवाल, विनय गोयल, राजेन्द्र गोयल, अजीत जैन, शंभुलाल अग्रवाल, राजैन्द्र बंसल महिला मंण्डल अध्यक्षा अलका अग्रवाल, उपाध्यख्ज्ञ निलम जैन, मंत्री सुनिता गुप्ता, विमला सिंघल, ममता अग्रवाल, हनी सिंघल सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हुआ स्वागत
अग्रसेन शोभायात्रा का शहर के लोगो ने किया स्वागत। श्री अग्रसेन जयंति के मौके पर शहर के विष्णु धर्मशाला से रवाना हुई शोभायात्रा का शहर के मुख्य चौराहे पर मुस्लिम समाज द्वारा समाज के पदाधिकारीयो को साफा पहनाकर स्वागत किया गया, इस दोरान कदीर कुरेशी, हाजी जहुर मोहम्म्द, लईक अहमद, हाजी सलीम खान, जावेद कुरैशी,दिलावर खांन, गरीब मोहम्मद, शोकत नागोरी सहित समाज के लोग मोजूद रहे वही शोभा यात्रा का अग्रवाल सेवा समिती, श्री श्याम मित्र मण्डल, महिला मण्डल, श्री सुंधामाता सेवा समिती सहित सभी समाज के लोगो ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा मे शीतल पेय जल, अल्पाहार के स्टॉल लगाये गये।
हुआ महाआरती का आयोजन
शोभायात्रा के अग्रवाल समाज धर्मशाला पुहँचने पर महा आरती का आयोजन किया गया, महाआरती मे समाज के लोगो ने भाग लिया महाआरती के बाद कुपन वितरण कियो गये समाज मे हर क्षैत्र के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये बच्चो का सम्मन किया गया।