आबूरोड | तलहटी स्थित अभियांत्रिंकी महाविद्यालय, चार्टर्ड इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी आबूरोड़ में भारतीय वायुसेना की दिशा शाखा की ओर से, इनडक्शन पब्लिसिटी एक्ज़िबिशन व्हीकल (आई.पी.इ.वी) द्वारा पब्लिसिटी ड्राइव के तहत् शनिवार (03 सितंबर 16) को व्याख्यान एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके तहत् इण्डक्शन पब्लिसिटी एक्जीबिशन व्हीकल की सहायता से विद्यार्थियों को वायुसेना से संबंधित जानकारी दी गयी। महाविद्यालय निदेशक श्री तेजस शाह के अनुसार विधार्थियों में भारतीय वायुसेना के प्रति जज्बा जगाने के लिये प्रदर्शनी उपयोगी साबित होगी। प्लेस्मेंट अधिकारी अनु बडोला ने बताया कि वायुसेना मुख्यालय के विंग कमाण्डर आई.के.के. कुमार, फ्लाइट लेफ्टीनेन्ट ए.डी.एस. दिहोट, अमनदिप कुमार एवं रेशु चैधरी के नेतृत्व में लडाकु विमान, तकनीकी एवं सैद्वान्तिक ज्ञान को माॅडल चार्ट एवं कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया। श्री ऋषभ गांधी एवं प्राचार्य डाॅ0 लोगानाथन ने अपनी माॅजूदगी से इस ड्राइव में उत्साह दिखाया।
सी.आई.टी में भारतीय वायुसेना की ड्राइव
Er. Sanjay | September 4, 2016 | CiT College Abu Road