दषिण पश्चिम वायु सेना के मुख्यालय(गांधीनगर-गुजरात) के वायु सेना पत्नि कल्याण संगठन क्षेत्रीय की और स्थानीय वायु सेना स्टेशन में छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर सम्पन्न हुआ।
पिछल्ले 17 मई से 24 मई तक छात्रों के शिविर में 37 छात्रों ने एवं द्वितीय 24 से 31 मई तक आयोजित छात्राओं के शिविर में 45 शिविरार्थियों ने भाग लिया।
इस शिविर के समापन समारोह में स्थानीय वायु सेना स्टेशन के कंमाडर जी एस विश्वेवरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर में आने छात्रों के मध्य में साहस तो आता ही है,साथ ही उनमें पर्यावरण के प्रति प्रेम,व सहचारिता की भावना का विकास होता है।
इस शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अल सुबह सवेरे जल्दी उठाकर सुर्योदय का आनन्द व उसके बाद में व्यायाम प्रदर्शन,आद िकराए जाते थे। लीप ऑफ फेथ एंड़ टेन्ट पीचिंग के प्रतियोगिता में छात्रों के मध्य में एक दूसरें का सहयोग व कुछ करने के प्रति विश्वास का संचार हुआ । पर्वतीय स्थल पर छात्रों को लोअर कोदरा डेम,से गौमुख तक की जंगल ट्रेकिंग भी करायी गयी,तो इसके अलावा खजाने की खोज इत्यादि प्रतियोगिताओं को आयोजित करते हुए उनके ज्ञान का परिक्षा भी ली गयी।
छात्रों को घुडसवारी व नक्की लेक में नौकायान के अलावा चित्रकला व प्रश्नोत्त्त्री की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समन्वयक विंग कंमाडर गंगन कांत शर्मा,स्क्वाड्रन लीडर सलील सिंह,प्लाइट लेफ्टिनेट रेशु चौधरी,पूजा चौहान समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे।
News Courtesy: Kishan Vaswani